IRCTC: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई सुविधाएं लेकर आता है. हाल ही में भारतीय रेल ने रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने फूड डिलिवरी Swiggy के साथ में एख समझौता किया है. इस समझौते के अनुसार यात्रियों को देश के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से स्विगी से खाना ऑर्डर कर सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा देश के 4 स्टेशनों में ही शुरु होगी.
Read More: Delhi Capitals ने Rishabh Pant को लेकर किया बड़ा ऐलान
4 स्टेशनों में कौन से नाम शामिल?
आपको बता दे कि फिलहाल ये सुविधा बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही शुरू की जाएगी. आईआरसीटीसी ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में की थी.आईआरसीटीसी ने बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है. इस समझौते के पहले चरण में पीओसी (अवधारणा का प्रमाण) के रूप में आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति और वितरण के लिए.
जल्द उठा सकेंगे ई-कैटरिंग सेवा का लाभ
आईआरसीटीसी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाजल्द ही उपलब्ध हो सकता है. गुरुवार को आईआरसीटीसी के शेयर 938.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. बताते चले कि रेलवे अपने यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए बहुत सी सुविधाएं लेकर समय-समय पर आता रहता है.
Read More: Aligarh News: अर्धनारीश्वर शक्ति सत्संग में भजनों का हुआ महासंग्राम