Iran का Iraq पर जोरदार अटैक, Israel के जासूसी सेंटर पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

Mona Jha
By Mona Jha

Iran-Israel Conflict:  इजरायल-हमास के मध्य हो रहे भीषण युद्ध के बीच ईरान ने इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय समेत कुछ ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है.इराक की राजधानी एरबिल के पास हुए इस धमाके में वहां मौजूद 4 लोगों की जान चल गई और हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं.अचानक हुए इस हमले की वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन को स्थिति संभालनी पड़ी।

Read more : Punjab के CM भगवंत मान को जान से मारने की मिली धमकी…

40 किमी तक सुनाई दी मिसाइल

बताया जा रहा है कि,धमाका इताना जोरदार था कि,धमाके की आवाज लगभग 40 किलोमीटर दूर तक गई.हमले को लेकर ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जानकारी दी.उन्होंने बताया कि,राजधानी एरबिल से लगभग 40 किमी उत्तर-पूर्व में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अलावा नागरिक आवासों के इलाके में धमाके की गूंज सुनाई दी.अमेरिकी अधिकारियों ने इसके बारे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि,मिसाइल अटैक में कोई भी अमेरिकी प्रभावित नहीं हुआ है।

Read more : Shahi Idgah पर हिंदू पक्ष को झटका,SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक

इजरायल के जासूसी ठिकानों पर अटैक

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मोसाद का नाम लेते हुए बताया कि,ईरान में विरोधी आतंकी समूहों और इजरायल के जासूसी ठिकानों पर हमले के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ था.ईरान में आतंकवादी अभियानों में मिले हुए लोगों के खिलाफ हमले शुरू किए गए हैं।

Read more : AAP के सुंदरकांड पर भड़के ओवैसी,केजरीवाल को बताया RSS का छोटा रिचार्ज

कुर्द व्यवसायी पेशराव डिजायी की मौत

कुर्दिस्तान सरकार की सुरक्षा परिषद् ने हमले को अपराध बताया है,जबकि इराक के सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक मिसाइल अटैक में हुए मृतकों में करोड़पति कुर्द व्यवसायी पेशराव डिजायी और उनके परिवार के सदस्य थे.डिजायी के घर पर रॉकेट से हमला हुआ था जिससे उनकी मौत हो गई.कुर्दिस्तान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि,ईरानी हमले में एक रॉकेट कुर्द के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के घर पर गिरा और दूसरा कुर्द खुफिया केंद्र पर गिरा जिसके बाद एरबिल एयरपोर्ट पर यातायात आवागमन को बंद कर दिया गया.ईरान इससे पहले भी इराक के उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र में हमले कर चुका है।कुर्दिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल ईरानी अलगाववादी समूहों के साथ उसके कट्टर दुश्मन इजरायल के खुफिया एजेंट करते हैं।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि उन्होंने इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान इलाके में इज़राइल के “जासूसी मुख्यालय” पर हमला किया है. राज्य मीडिया ने सोमवार देर रात इस बात की जानकारी दी है. जबकि विशिष्ट बल ने कहा कि,उसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भी हमला किया है. आईआरजीसी ने मोसाद जासूसी एजेंसी का नाम लेते हुए एक बयान में कहा, “आज देर रात इलाके में जासूसी सेंटर्स और ईरानी विरोधी आतंकवादी समूहों की जमातों को तबाह करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।

Share This Article
Exit mobile version