आधी रात को Iran का Israel पर मिसाइल हमला,दागे 300 ड्रोन..

Mona Jha
By Mona Jha

Iran Israel War updates:ईरान और इजरायल के बीच तनाव होने का नाम नहीं ले रहा। ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शनिवार रात और रविवार तड़के इजराइल पर हमला किया है, इसी के साथ ही पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है। 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। जेरूशलम सहित इजरायल के कई शहरों में धमाकों और सायरन की आवाज सुनी जा रही है। पूरे देश की किलाबंदी कर दी गई है। इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Read more : BJP का घोषणापत्र जारी,बोले पीएम मोदी – “मुफ्त राशन जारी रहेगा “, जानिए क्या-क्या हुए वादे..

” 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका”

इजराइल रक्षा बल के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की हैं कि-” इजरायल पर ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया है। इजराइल के कान ने बताया कि-” लॉन्च किए गए लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।’

Read more : BJP का घोषणापत्र जारी,बोले पीएम मोदी – “मुफ्त राशन जारी रहेगा “, जानिए क्या-क्या हुए वादे..

कई मिसाइलों को मार गिराया

इजराली सेना IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का कहना है कि-” ईरान ने इजरायल पर सीधे हमले शुरू किए हैं, ईरान के किलर ड्रोन्स पर हम नजर रखे हुए हैं, ईरान के हमले में दक्षिणी इजरायल के सैन्य बेस को हल्का नुकसान पहुंचा है, इजरायल ने एरो एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए इन अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया है, अल अक्सा के गोल्डन डोम के ऊपर आसमान में कई मिसाइलों को मार गिराया है।”

Read more : Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग, बाइक से आए थे दो शूटर, घर पर ही थे ‘भाईजान’

“अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बात की”

इस हमले के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन पर बात की, दोनों नेताओं के बीच मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई, इस दौरान बाइडेन ने कहा कि -“ईरान के खतरों के खिलाफ हम इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उसके लिए मजबूती के साथ खड़े हैं, संयुक्त राष्ट्र ने भी आज आपात बैठक बुलाई है।”

Read more : BJP प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने मरवाही पहुंचे CM विष्णु देव साय,Congress पर जमकर बोला हमला

ब्रिटेन और फ्रांस सहित सभी देशों की सराहना करते हैं

इन हमलों पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि -“हमने देश के डिफेंस सिस्टम को काम पर लगा दिया है, हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, हमारा राष्ट्र बहुत मजबूत हैं, IDF बहुत मजबूत है और सबसे जरूरी हमारे लोग बहुत मजबूत हैं, इस संकट की घड़ी में हमारा साथ देने वाले अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित सभी देशों की सराहना करते हैं।”

Share This Article
Exit mobile version