Ebrahim Raisi : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया,जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे में उनके साथ विदेश मंत्री की भी मौत हो गई. ईरानी मीडिया के हवाले से बताया गया कि रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिल गया है.हेलिकॉप्टर क्रैश की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है,जिसे देख कर लग रहा है कि किसी के भी बचने की बहुत ही कम उम्मीद है. फिलहाल, ईरानी मीडिया ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि राष्ट्रपति रईसी और उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग जीवित हैं या नहीं.
Read More: जालौन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ पांचवें चरण का मतदान
पहाड़ी इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ
बताते चले कि, ईरानी मीडिया ने दावा किया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है. कई घंटों की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. दरअसल, अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसी हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे. हादसे के बाद से ही बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था.
अजरबैजान प्रांत में हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर
ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है. किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है.’ बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. यह तीसरा हेलिकॉप्टर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हादसे का शिकार हो गया था.
Read More: RR के अरमानों पर फिरा पानी..बारिश की वजह से रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला
ईरानी मीडिया के चीफ ने दी जानाकारी
ईरानी मीडिया रेड क्रिसेंट के चीफ ने कहा कि रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल और हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंच गई हैं. हमें रेस्क्यू टीमों से वीडियो मिले हैं. उनका कहना है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जल गया है. और उनका कहना है कि फिलहाल साइट पर जीवित बचे लोगों के कोई निशान नहीं हैं. वहीं, ईरानी राज्य समाचार एजेंसी IRINN और सेमी ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर न्यूज ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनास्थल पर कोई भी जीवित नहीं मिला है.
रईसी के साथ ये लोग कर रहे थे यात्रा..
यह हादसा तब हुआ, जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे. तभी हेलिकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई. समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे.
कौ है 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी ?
आपको बता दे कि 63 वर्षीय इब्राहिम रईसी एक कट्टरपंथी छवि के नेता रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था. उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता था और कुछ विश्लेषकों का कहना था कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते थे. रईसी ने ईरान का 2021 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था.
Read More: पांचवें चरण के लिए 49 सीटों पर शुरू हुआ मतदान,इन दिग्गजों ने डाला वोट..