Iran Israel War: ईरान में इजरायल में इन दिनों घमासान चल रहा है ऐसे में ये बात चल रही थी कि 110 भारतीय छात्र फंसे हुए थे, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि उनमें से अधिकतर छात्र जम्मू कश्मीर के निवासी हैं. ये सभी छात्र उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से हैं. छात्रों को बुधवार देर शाम आर्मेनिया और दोहा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन उनकी फ्लाइट करीब 3 घंटे की देरी से पहुंची।
Read more: किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा, Croatia पहुंचे PM मोदी का एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
110 भारतीय छात्रों को किया गया रेस्क्यू…
आपको बता दें कि, ईरान और इजरायल के बीच चल रहें युद्ध के चलते भारत सरकार ने ईरान में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की भी शुरुआत की. सरकार के विशेष ऑपरेशन के तहत 17 जून को ईरान के उत्तरी क्षेत्र में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। भारतीय दूतावास की निगरानी में इन छात्रों को सड़क मार्ग से ईरान से आर्मेनिया की राजधानी येरेवान लाया गया, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी रूट से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई।
Read more: Delhi Weather: दिल्ली का मौसम फिर देगा धोखा? IMD की भविष्यवाणी हुई फेल…जानिए कब होगी बारिश…
स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे भारतीय छात्र
बताते चलें कि, सभी छात्र को बुधवार दोपहर 2:55 बजे स्पेशल फ्लाइट से रवाना किया गया, जिसके बाद गुरुवार की सुबह नई दिल्ली पहुंच गए. यह ऑपरेशन सिंधु का पहला चरण था। भारत सरकार ने इस मिशन में ईरान और आर्मेनिया की सरकारों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया है, जिनकी मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को सुरक्षित और सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
ईरान में हालात बिगड़ने के चलते भारतीय दूतावास लगातार वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को युद्ध प्रभावित इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर भेजने में जुटा हुआ है। साथ ही, भारत सरकार ने लोगों की मदद के लिए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए हैं, ताकि ज़रूरतमंद लोग तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।