Iran-Israel War:ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ईरान की तीन प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाओं पर हमला किया है। इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद देते हुए बधाई दी है।ट्रम्प ने अपने बयान में कहा कि,इस हमले का उद्देश्य “ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकना और दुनिया को परमाणु खतरे से सुरक्षित रखना” था।
ईरान पर हमले के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू को बधाई दी

ट्रंप ने इस सैन्य कार्रवाई को एक “शानदार सफलता” करार दिया और कहा,ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन साइट्स पूरी तरह से नष्ट कर दी गई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को आगे चेतावनी देते हुए कहा कि,यदि आवश्यकता पड़ी तो शेष बचे ईरानी परमाणु ठिकानों को भी कुछ ही मिनटों में नष्ट कर दिया जाएगा।इस कार्रवाई के बाद मध्य-पूर्व में हालात और भी संवेदनशील हो गए हैं जबकि वैश्विक समुदाय की नजर अब क्षेत्र में संभावित जवाबी कार्रवाई पर टिकी हुई है।
नेतन्याहू ने वैश्विक शांति के लिए कार्रवाई को बताया आवश्यक
ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले को लेकर इजराइल ने इसे एक साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय करार दिया है।इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा कि,इस तरह के कदम वैश्विक शांति के लिए आवश्यक हैं।प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा,“ईरान की परमाणु क्षमताओं को समाप्त करने का अमेरिका का साहसिक निर्णय इतिहास को बदल देगा।अमेरिका ने वह कर दिखाया है जो कोई अन्य देश नहीं कर सका।यह कार्रवाई दुनिया के सबसे खतरनाक शासन को दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों से वंचित करने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है।”
हमले से खुश नेतन्याहू ने ट्रंप को दी बधाई
इजरायली पीएम ने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प को बधाई।ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाने के आपके निर्णय ने अमेरिका की न्यायपूर्ण और भयानक शक्ति का परिचय दिया है।यह हमला केवल सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि शांति के लिए उठाया गया एक मजबूत और निर्णायक कदम है।”नेतन्याहू ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन राइजिंग लाइन’ का भी जिक्र किया और कहा,अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स पर हमला कर एक बड़ा संदेश दिया है। इजराइल ने हमेशा की तरह अमेरिका का समर्थन किया है और इस ऐतिहासिक कार्रवाई के साथ एक नई वैश्विक दिशा तय हो सकती है।
ईरान के विदेश मंत्री ने बताया,अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लघंन

वहीं अमेरिका द्वारा किए हमले पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। अराघची ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,”संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला करके संयुक्त राष्ट्र चार्टर,अंतर्राष्ट्रीय कानून और एनपीटी का गंभीर उल्लंघन किया है। आज सुबह की घटनाएं अपमानजनक हैं और इनके दीर्घकालिक परिणाम होंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रत्येक सदस्य को इस अत्यंत खतरनाक,अराजक और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर और इसके प्रावधानों के अनुसार आत्मरक्षा में वैध प्रतिक्रिया की अनुमति देते हुए,ईरान अपनी संप्रभुता, हित और लोगों की रक्षा के लिए सभी विकल्प सुरक्षित रखता है।’