Iran Israel Crisis: UN प्रमुख ने इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले की निंदा की, मिडिल ईस्ट की स्थिति पर जताई चिंता

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
UN प्रमुख ने इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले की निंदा की

Iran Israel Conflict: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने इजरायल (Israel) पर ईरान (Iran) के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करते हुए मिडिल ईस्ट में बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है. बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक (United Nations Security Council meeting) में गुटेरेस ने मिडिल ईस्ट में जारी हिंसा और तनाव को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है और यह क्षेत्र एक गंभीर संकट के कगार पर खड़ा है.

इसी कड़ी में आगे गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा, “मध्य पूर्व में जो आग भड़क रही है, वह नरक बनती जा रही है. ठीक एक सप्ताह पहले, मैंने सुरक्षा परिषद को लेबनान में खराब हालात के बारे में जानकारी दी थी. तब से स्थिति और बदतर हो गई है. ब्लू लाइन में वर्षों से तनाव देखा गया है, लेकिन अक्टूबर से हालात और गंभीर हो गए हैं.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए, और वहां के हथियारों पर केवल लेबनानी राज्य का नियंत्रण होना चाहिए.

Read More: Womens T20 World Cup 2024 का आगाज, पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले,बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की होगी भिड़ंत

इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा

इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा

इजरायल (Israel) पर ईरान (Iran) द्वारा किए गए मिसाइल हमले पर बात करते हुए गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा, “मैंने पहले भी अप्रैल 2024 में ईरान के हमले की निंदा की थी, और अब भी वही दोहरा रहा हूं. मैं इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं. ये हमले न केवल अन्यायपूर्ण हैं, बल्कि ये फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को भी कम नहीं करते हैं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि ये हमले मिडिल ईस्ट में तनाव और हिंसा को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं कर रहे.

गाजा में युद्ध विराम की मांग

गाजा में युद्ध विराम की मांग

गुटेरेस (Antonio Guterres) ने यह भी कहा कि हमास द्वारा इजरायल (Israel) पर हमले का लगभग एक वर्ष हो चुका है, लेकिन इसके बाद से इजरायल (Israel) की ओर से की जा रही कार्रवाई ने गाजा में फिलिस्तीनी लोगों की स्थिति को बेहद दयनीय बना दिया है. उन्होंने गाजा में तत्काल युद्ध विराम की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि युद्ध समाप्त किया जाए. इसके साथ ही, उन्होंने हमास से सभी बंधकों की बिना शर्त और तत्काल रिहाई की अपील की.

Read More: Shardiya Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत,जानिए कलश स्थापना का महत्व..

इजरायल ने गुटेरेस के देश में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

इजरायल ने गुटेरेस के देश में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

दूसरी ओर, मंगलवार (2 अक्टूबर 2024) को इजरायल (Israel) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) पर इजरायल में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया. इजरायल के विदेश मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने घोषणा की कि गुटेरेस को इजरायल में अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है. कैट्ज़ ने कहा, “जो कोई भी ईरान के हमले की निंदा नहीं कर सकता, उसे इजरायल में प्रवेश करने का अधिकार नहीं है.” कैट्ज़ ने यह भी आरोप लगाया कि गुटेरेस ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की अब तक निंदा नहीं की है, जो कि इजरायल के खिलाफ गंभीर अपराध थे. इस कदम से इजरायल और संयुक्त राष्ट्र (Israel and the United Nations) के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.

मिडिल ईस्ट में बढ़ते संकट पर चिंता

मिडिल ईस्ट में बढ़ते संकट पर चिंता

मिडिल ईस्ट (Middle East) में लगातार बढ़ रही हिंसा और तनाव ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को बढ़ा दिया है. गुटेरेस ने इसे एक गंभीर संकट करार दिया और उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. वहीं, इजरायल और ईरान के बीच चल रहे विवाद ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर दिया है, जिससे भविष्य में और अधिक गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

Read More: Jharkhand: PM मोदी के दौरे से पहले झारखंड में बम विस्फोट, रेलवे ट्रैक पर दहशत का माहौल

Share This Article
Exit mobile version