IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना 31 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। मुंबई के लिए यह इस सीजन का पहला घरेलू मैच होगा, और उसकी निगाहें इस मैच में जीत हासिल करने पर होंगी, क्योंकि अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता की टीम पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर जीत की लय में आ चुकी है। हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां उसे मुंबई के खिलाफ सिर्फ 2 बार ही जीत मिली है।
Read More:MI vs KKR IPL 2025: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला, कौन बनेगा जीत का दावेदार?
मैच में सबकी नजरें टिकी है रिंकू सिंह

इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें रिंकू सिंह पर होंगी, जो अपने शानदार बल्लेबाजी से KKR के लिए अहम योगदान देने के लिए बेताब होंगे। रिंकू, जिन्होंने RCB के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं किया था और दूसरे मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, अब मुंबई के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। उनके पास कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का शानदार मौका है, जिनमें से कुछ उनके लिए बेहद खास होंगे।
Read More:DC vs SRH: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, Mitchell Starc और Faf du Plessis ने पलटा मैच
छक्के-चौके लगाकर हासिल किया मुकाम
रिंकू सिंह T20 क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने के बेहद करीब हैं। मुंबई के खिलाफ 4 छक्के लगाने के बाद वह इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। इसके अलावा, वह 8 चौके लगाते ही T20 क्रिकेट में 250 चौके पूरे कर लेंगे। आईपीएल में रिंकू के पास 50 छक्के पूरे करने का भी अच्छा मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 4 छक्कों की जरूरत है। अगर वह यह आंकड़ा पार करते हैं, तो वह KKR के 8वें बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

आईपीएल करियर में जाना-माना नाम
रिंकू सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 मैचों की 41 पारियों में 905 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.16 और स्ट्राइक रेट 142.96 रहा है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। T20 क्रिकेट में रिंकू ने अब तक 3027 से ज्यादा रन बनाए हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है।