IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल सीजन 18 का रोमांचक सफर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के साथ फिर से शुरू हुआ, लेकिन बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इस परिणाम से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। इसका सीधा असर KKR की प्लेऑफ उम्मीदों पर पड़ा, और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दूसरी ओर, RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन टिकट अब तक पक्का नहीं हुआ है।
RCB के 17 अंक हुए पूरे, टॉप 2 में जगह बनाने पर नजरें

रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही RCB के अब 17 अंक हो गए हैं, और टीम के अभी भी 2 मैच शेष हैं। उनका नेट रन रेट 0.482 है, जो टॉप टीमों में से एक है। RCB की कोशिश अब सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाने की नहीं, बल्कि टॉप 2 में शामिल होकर फाइनल तक के दो मौके हासिल करने की होगी। अगर राजस्थान रॉयल्स आज पंजाब किंग्स को हरा देती है या गुजरात टाइटंस दिल्ली को मात देती है, तो RCB की प्लेऑफ एंट्री पक्की हो सकती है।
आज का डबल हेडर तय करेगा कई टीमों की किस्मत
आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है। पहला मुकाबला राजस्थान बनाम पंजाब और दूसरा दिल्ली बनाम गुजरात के बीच होगा। अगर पंजाब यह मैच जीतता है तो उसके भी 17 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ की रेस और रोचक हो जाएगी। पंजाब को उसके बाद बचे दो में से एक मैच जीतना होगा। अगर गुजरात टाइटंस जीत जाती है तो वह सीजन की पहली प्लेऑफ टीम बन जाएगी। दूसरी ओर, अगर दिल्ली कैपिटल्स हारी तो वह अब दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगी, क्योंकि उसके अधिकतम 17 अंक ही हो पाएंगे।
मुंबई इंडियंस की राह भी कठिन

मुंबई इंडियंस के लीग स्टेज में अब दो मुकाबले शेष हैं और उसके 14 अंक हैं। टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब दोनों मैच जीतना जरूरी है। खासकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाला मैच अहम होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
ऋषभ पंत की लखनऊ के पास भी सीमित मौका

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स ने अभी तक 11 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। टीम के पास तीन मुकाबले शेष हैं और अगर वह तीनों जीतती है तो 16 अंक तक पहुंच सकती है। लेकिन अब एक भी हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी। उनका अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है, जो काफी निर्णायक होगा।
ये टीमें हो चुकी हैं प्लेऑफ से बाहर
- चेन्नई सुपर किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- कोलकाता नाइट राइडर्स