IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए 30वें मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की होड़ में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, टॉप पोजीशन पर काबिज खिलाड़ियों की बादशाहत अभी कायम है, लेकिन खतरे की घंटी जरूर बज गई है।
निकोलस पर सुदर्शन का खतरा
निकोलस पूरन, जो इस समय ऑरेंज कैप होल्डर हैं, LSG बनाम CSK मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने मात्र 8 रन बनाए, जिससे उनके रन टैली में कोई खास इजाफा नहीं हो पाया। पूरन के नाम अब तक 7 मैचों में 357 रन हैं और उनका औसत 59.50 है। वहीं, गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इस दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सुदर्शन ने अब तक 329 रन बना लिए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। पूरन और सुदर्शन के बीच अब महज 28 रनों का अंतर रह गया है। साई सुदर्शन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे जल्द ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।
नूर अहमद के पास रहेगी पर्पल कैप?
दूसरी ओर, पर्पल कैप की बात करें तो फिलहाल यह चेन्नई सुपर किंग्स के अफगानी स्पिनर नूर अहमद के पास है। नूर ने अब तक 12 विकेट चटकाए हैं और इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन CSK बनाम LSG मैच में वे कोई विकेट नहीं ले पाए, जिससे उन्हें अपनी लीड बढ़ाने का मौका नहीं मिला। अब उनके पीछे कई गेंदबाज तेजी से दौड़ रहे हैं। टॉप-8 गेंदबाजों में से पांच के नाम 10-10 विकेट हैं, जबकि दो गेंदबाज ऐसे हैं जिनके पास 11-11 विकेट हैं। ऐसे में नूर अहमद की पर्पल कैप किसी भी मुकाबले में उनसे छिन सकती है।
Read More:PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स का मास्टर स्ट्रोक! कोलकाता के खिलाफ बदल सकती है Playing XI
ऑरेंज और पर्पल कैप के बीच की जंग
ऑरेंज और पर्पल कैप की यह जंग अब काफी रोमांचक होती जा रही है। जहां बल्लेबाज बड़ी पारियों के दम पर टॉप पर पहुंचना चाह रहे हैं, वहीं गेंदबाज भी विकेट चटकाकर इस दौड़ में खुद को बनाए रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। आने वाले मैचों में इस होड़ में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पूरन और नूर अपनी-अपनी कैप को बचा पाएंगे या कोई नया खिलाड़ी इस रेस में बाजी मार जाएगा।