IPL2025: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुल 64 मैचों के बाद चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इस बार गुजरात टायटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शीर्ष चार टीमों के रूप में उभरी हैं। अब इन टीमों के बीच टॉप 2 की दौड़ शुरू हो गई है, जो सीधे क्वालिफायर में प्रवेश का टिकट देगी।
गुजरात टायटंस को लखनऊ से मिली करारी हार
गुजरात टायटंस ने इस सीजन अपनी दबदबा बनाए रखा है, लेकिन मंगलवार को उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम ने 235/2 का बड़ा स्कोर बनाया। गुजरात की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में 202 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। हालांकि, इस हार के बाद गुजरात की टॉप 2 की दौड़ मुश्किल जरूर हो गई, लेकिन उनकी प्लेऑफ में जगह पहले ही सुनिश्चित हो चुकी है।
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में मारी एंट्री
बुधवार को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई ने इस सीजन के टॉप 4 की आखिरी खाली जगह पर कब्जा किया। गुजरात टायटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही टॉप 4 में शामिल हो चुकी थीं। मुंबई की यह जीत उनके छठे आईपीएल खिताब की राह में अहम कदम साबित होगी।
अब आगे की क्या रणनीति होगी?
गुजरात टायटंस फिलहाल 18 अंकों के साथ टॉप 4 में सबसे आगे हैं। वहीं, RCB और पंजाब किंग्स 17-17 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हालांकि दोनों के पास एक-एक मैच बाकी है। मुंबई इंडियंस भी क्वालिफाई कर चुकी हैं और एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
मंच और मुकाबलों की तैयारियां
क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। वहीं, क्वालिफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे। अब क्रिकेट प्रेमी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि टॉप 2 में कौन-सी दो टीमें फाइनल की सीधे राह बनाएंंगी और कौन-सी दो टीमें एलिमिनेटर में अपनी किस्मत आजमाएंगी।
आईपीएल 2025 के इस अंतिम चरण में रोमांच चरम पर है। चार मजबूत टीमों के बीच टॉप 2 की दौड़ और क्वालिफायर में सीधे पहुंचने की जंग दर्शकों के लिए किसी खेल महाकुंभ से कम नहीं होगी। अब सभी की नजरें बचे हुए मैचों पर टिकी हैं, जो न केवल खिताबी संघर्ष को तय करेंगे बल्कि इस सीजन की सबसे बेहतरीन टीम का नाम भी घोषित करेंगे।
Read More: MI vs DC: सिर्फ 73 रन नहीं… सूर्या की इस पारी ने तोड़ डाला 2 बड़े रिकॉर्ड, क्रिकेट फैंस रह गए हैरान!