iPhone production:पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने एपल (Apple) के सीईओ (CEO)टिम कुक से भारत में आईफोन निर्माण को लेकर असहमति जताई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे नहीं चाहते कि आईफोन का प्रोडक्शन भारत में किया जाए। ट्रंप चाहते हैं कि एपल अपने उत्पादों का निर्माण केवल अमेरिका में ही करे।ट्रंप ने हाल ही में भारत से जुड़े व्यापारिक समझौतों पर भी चिंता जताई है। उन्होंने दावा किया कि भारत ने अमेरिका को ‘जीरो टैरिफ ट्रेड डील’ का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इसके बावजूद वे भारत के साथ व्यापार को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।
Read more :Motorola Razr 60 Ultra: 16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ आया धमाकेदार फोन, जानिए लाजवाब फीचर्स और कीमत
कतर दौरे में टिम कुक से बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप इस समय कतर की यात्रा पर हैं। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में बन रहे आईफोन को लेकर बात की है। ट्रंप ने कहा, “मुझे टिम कुक से एक छोटी सी परेशानी है। वह भारत में आईफोन बनाना चाहते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे अमेरिका में ही फोन बनाएं। भारत में कुछ भी बेचना बेहद कठिन है।”
Read more :UPI down: Paytm, PhonePe और Google Pay ने फिर से किया परेशान,अचानक बंद हुई UPI सेवा
चीन से दूरी बनाकर भारत की ओर बढ़ रहा एपल
एपल ने पहले चीन में बड़े स्तर पर आईफोन का निर्माण किया था। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान चीन में उत्पादन रुक गया था, जिससे एपल को बड़ा नुकसान हुआ। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया। ट्रंप सरकार ने चीन पर भारी टैरिफ लगाए, और जवाब में चीन ने भी टैरिफ बढ़ा दिए। इन हालातों में एपल ने चीन पर निर्भरता कम करने का फैसला लिया और भारत को एक नए मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना शुरू किया।
Read more :Galaxy S25 Edge में मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन और दमदार कैमरा, जानें फीचर्स
भारत में एपल की भविष्य की योजना

एपल भारत में बड़े स्तर पर उत्पादन बढ़ाने की योजना बना चुका है। कंपनी चाहती है कि 2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ से अधिक आईफोन का निर्माण हो, जो मौजूदा उत्पादन क्षमता से लगभग दोगुना है।आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में एपल के वैश्विक आईफोन शिपमेंट का 28% हिस्सा चीन से आया। यदि भारत में प्रोडक्शन रुकता है तो इस पर असर पड़ सकता है। इससे आईफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं क्योंकि अमेरिका में निर्माण लागत ज्यादा होगी।
Read more :OPPO K13:शानदार डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी वाला ऑलराउंडर फोन लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
उपभोक्ताओं पर असर
अगर डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर एपल भारत में निर्माण बंद करता है, तो इससे आईफोन की कीमतों में इज़ाफा होना तय है। अमेरिकी उत्पादन की लागत ज्यादा होने के कारण उपभोक्ताओं को महंगे आईफोन खरीदने पड़ सकते हैं।भारत में निर्माण रोकना न केवल एपल की रणनीति को प्रभावित करेगा, बल्कि वैश्विक टेक्नोलॉजी सप्लाई चेन पर भी असर डालेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टिम कुक ट्रंप के इस बयान पर क्या निर्णय लेते हैं।