Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद डिहाइड्रेशन की वजह से विनेश को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने अस्पताल में विनेश से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, “विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है।. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक गांव पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली थी और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, सरकार और पूरे देश के समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी मेडिकल और भावनात्मक मदद उपलब्ध कर रहे हैं.”
Read More: Wayanad त्रासदी में अब तक 224 लोगों की मौत, 189 शवों की शिनाख्त की जानी बाकी
भारतीय कुश्ती महासंघ की आपत्ति
बताते चले कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. पीटी उषा ने कहा, “भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से विनेश (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. हम इस पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.”
चिकित्सा टीम के प्रयास
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और भारत के मुख्य मिशन गगन नारंग जल्द ही यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. पीटी उषा ने बताया, “मुझे विनेश, डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व वाली मेडिकल टीम और शेफ-डी-मिशन गगन नारंग द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयासों की जानकारी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह प्रतियोगिता की जरूरतों को पूरा कर सके.”
चीफ मेडिकल ऑफिसर का बयान
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बताया कि पहलवान आमतौर पर अपने प्राकृतिक वजन से कम वजन वेट में भाग लेते हैं, जिससे उन्हें कम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबला करने का फायदा होता है. उन्होंने कहा, “विनेश (Vinesh Phogat) के पास 3 मुकाबले थे, इसलिए उन्हें थोड़ी मात्रा में पानी दिया जाना था. भाग लेने के बाद उनका वजन बढ़ा हुआ पाया गया, जो 50 किलोग्राम वजन कैटागिरी से 100 ग्राम ज्यादा था. जिसके चलते विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया.”
डिहाइड्रेशन और चिकित्सा उपाय
डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा, “एहतियात के तौर पर विनेश के डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए अयोग्यता के बाद IV फ्लूइड दिए गए. हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अस्पताल में ब्लड सैंपल भी करवा रहे हैं कि सब ठीक है. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान विनेश (Vinesh Phogat) के सभी पैरामीटर सामान्य थे, और वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही है.”
Read More: Vinesh Phogat की जगह गुजमैन को फाइनल में मिला मौका…सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद लगी लॉटरी
भारतीय कुश्ती समुदाय में हलचल
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की अयोग्यता ने भारतीय कुश्ती समुदाय में हलचल मचा दी है. आईओए और भारतीय कुश्ती महासंघ उनके समर्थन में खड़े हैं और पुनर्विचार के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपील कर रहे हैं. विनेश की चिकित्सा टीम ने उनकी स्थिति को संभालने के लिए तत्परता से कार्य किया है, जिससे वह जल्द ही स्वस्थ होकर लौट सकें.
Read More: Vinesh Phogat मामले में IOC से भारत ने की शिकायत,संसद में हंगामे के बीच खेल मंत्री ने दी जानकारी