गोरखपुर संवाददाता- धनेश कुमार…
एनडीए के मुख्य साझेदारी भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज गोरखपुर में थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे राम मंदिर उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिल चुका है और मैं कुर्ता भी सिल्वा लिया है वहां तो मैं जरूर जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने अभी कहा कि जिस तरह पंजाब और दिल्ली में बिजली मुक्त है इस तरह पूरे भारतवर्ष में आम लोगों के लिए बिजली मुक्त होनी चाहिए।
प्राथमिक शिक्षा के दौरान बच्चों को रोजगार…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में थे, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर भी गोरखपुर में थे।इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह पूरे भारतवर्ष में गरीब कल्याण योजनाएं चल रही है। लोगों को उसका लाभ भी मिल रहा है।इसी तरह देश में बेरोजगारी बहुत है, ऐसे में युवाओं को रोजगार भी मिलना चाहिए। प्राथमिक शिक्षा के दौरान बच्चों को रोजगार परक व्यवसाय की पढ़ाई भी पढ़ाई जाने चाहिए जिससे वह आगे चलकर पढ़ाई के साथ-साथ किसी एक रोजगार में पारंगत भी हो सके और आने वाले वक्त में उन्हें बेरोजगार ना होना पड़े।उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह पूरे देश में बिजली मुफ्त कर देनी चाहिए।
गठबंधन में है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व…
उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर अब दिल्ली में बैठते हैं यदि प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो मुझे भी निश्चित रूप से स्थान मिलना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे तो निमंत्रण मिल चुका है और मैंने कुर्ता भी सिलवा लिया है, इसलिए मैं तो उद्घाटन समारोह में जरूर जाऊंगा और मेरा मानना है कि सभी को वहां जाना चाहिए। 2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम इंडिया के साथ गठबंधन में है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और आशा है लाइफ पर विश्वास है कि एक बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। राजभर आज गोरखपुर के कुसम्ही पहुंचे थे। जहां पार्टी के सचिव जितेंद्र सिंह के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और पार्टी की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की।