उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर-कर्मचारियों के खिलाफ जाँच

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अनुशासनहीनता पर सख्त
Highlights
  • गैरहाजिर डॉक्टर-कर्मचारियों

Reporter- Vivek

लखनऊ। मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपजिलाधिकारी आकाश सिंह के निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर-कर्मचारियों के मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। साथ ही अफसरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

बीते बुधवार को उप जिलाधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया था। यहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया था। जिसमे इमरजेंसी ड्यूटी में लगे डॉक्टर अनुपस्थिति मिले थे। इसके अलावा कई स्टाफ नर्स व अधिकतर कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए थे। डिप्टी सीएम ने देवी पाटन के अपर निदेशक को प्रकरण की जाँच के आदेश दिए हैं। उन्हें तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यदि कोई चिकित्सक लंबी अवधि से तैनात है, तो उसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा।

संतकबीर नगर के मलौली हंसैरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. सीमा के समय पर अस्पताल न पहुंचने की शिकायत मिली है। डिप्टी सीएम ने संतकबीरनगर सीएमओ को इस प्रकरण में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देरी से अस्पताल आने वाले डॉक्टर-कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version