India alliance on ED Action: लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है, ऐसे में सभी विपक्षी दल भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. ईडी की ताबड़तोड़ कारवाई को लेकर लगातार विपक्षी दल के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर है. केंद्र पर निशाना साधने का सिलसिला अब और भी तेज हो गया, जब झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
read more: चुनावी मैदान में उतरते ही Akhilesh Yadav के महारथियों ने भरी हुंकार
इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक
ईडी की लगातार छापेमारी को लेकर विपक्षी दल केंद्र पर लगातार निशाना साधते हुए नजर आ रहे है. साथ ही विपक्षी दलों के कई नेता भाजपा पर कई बड़े आरोप लगा रहे है और ईडी की कारवाई को भाजपा की चाल बता रहे है. ऐसे में अब पूर्व सीएम हेमेंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई, तो उसके बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और हेमेंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद की स्थिति पर चर्चा की.
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक
विपक्षी इंडिया गठबंधन की हुई बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई. जहां पर सोनिया गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी आर बालू समेत अन्य नेता शामिल थे. JMM ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ यानी (इंडिया) का एक घटक दल है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर साधा निशाना
केंद्र की सत्ता में इस समय भाजपा का बोलबाला है, यही वजह है कि विपक्षी दल कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलने में. हेमेंत सोरेन की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘जो मोदी जी के साथ नहीं गया वो जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघवाद (Federalism) की धज्जियां उड़ाना है.’
read more: कौन है ‘चंपई सोरेन’ जिनको Hemant Soren ने सौंपी झारखंड की कमान..
PMLA को लेकर खरगे ने क्या कहा?
आगे खरगे ने कहा, ‘PMLA के प्रावधानों को कठोर बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, बीजेपी की टूल किट का हिस्सा है. षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है.’ उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘भाजपा की वॉशिंग मशीन में जो चला गया वो सफेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दागदार है. तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा.’
राहुल गांधी भी नहीं बैठे चुप!
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने भी देशभर में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.’
read more: Fighter नहीं कर पा रही कुछ खास कमाल,7वें दिन का कलेक्शन आया सामने