International Security Updates: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, एक खूफिया जानकारी से पता चला है कि एक अभियान के दौरान 14 आतंकियों को मार दिया गया है। सेना के मुताबिक, 2-3 जून को सुरक्षा बलों द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान जिले में दत्ता खेल के सामान्य क्षेत्र में एक अभियान चलाया गया था, जिसके चलते भीषण मुठभेड़ होने के दौरान 14 खवारिज (इस्लाम से खारिज किए गए लोग) की जान ले ली गई।
Read more: Gaza में राहत सामग्री वितरण के दौरान फिलिस्तनियों पर हुई गोलीबारी में 31 की मौत, 175 लोग घायल
भारतवंशी का हाल…
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को धोखाधड़ी के 62 मामलों में से 21 में दोषी ठहराते हुए अदालत ने बुधवार को ढाई साल की जेल की सजा सुनाई। दूसरी तरफ अरिवलागन मुथुसामी (40) द्वारा 6 महीनें के अंदर 61 पीड़ितों से तकरीबन 3,10,000 सिंगापुर डॉलर की ठगी की थी। बता दें कि वह खुद को व्यावसायिक परियोजनाओं के निर्माण प्रबंधन का प्रतिनिधि बताकर ठेकेदारों को धोखा देता था और उनसे काम शुरू होने से पहले सिक्योरिटी डिपॉजिट या अन्य मदों में अग्रिम राशि मांगता था, दरअसल उसका साल 2010 से ही अपराध वाला इतिहास रहा है।
नेपाल का हाल, ऑनलाइन सट्टेबाजी में इतने गिरफ्तार…
नेपाल में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में 5 भारतीय सहित 17 लोगों को गिरफ्त में लिया गया है, ये सभी ललितपुर जिले में किराए के घर में रह रहें थे। इसके अलावा इनके पास 14 लैपटॉप, 60 मोबाइल, नौ चेक बुक, 14 वीजा कार्ड और चार भारतीय पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। काठमांडू पुलिस के अनुसार आरोपियों को अलग-अलग सोशल मीडिया साइटों के जरिए नेपाली नागरिकों से संपर्क कर उनसे जुड़ी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों का इस्तेमाल करते पाया गया था, इसके माध्यम से 81.47 करोड़ नेपाली रुपये (करीब 51 करोड़ रुपये) का लेनदेन किया जा रहा था।
भारत-जापान की साझेदारी को मिलेगी मजबूती…
जापान के तोकुशिमा प्रांत के गवर्नर मासाजुमी गोटोडा ने निर्यात को बढ़ावा देने और कुशल विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित करने की दिशा में अपनी योजनाएं साझा की हैं। उन्होंने खास तौर पर भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर ज़ोर दिया। तोकुशिमा, जो जापान के चार प्रमुख द्वीपों में से एक, शिकोकू पर स्थित है, वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में इस द्वीप के चार प्रांतों में सबसे सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
IAEA को सीरिया में संदिग्ध परमाणु ठिकानों पर जांच की अनुमति
सीरिया की नई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को देश में मौजूद पुराने संदिग्ध परमाणु स्थलों की जांच की अनुमति दे दी है। IAEA के महानिदेशक राफेल मारीआनो ग्रोसी ने बुधवार को दमिश्क में यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस पर सहमति सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ से मुलाकात के दौरान बनी।
ग्रोसी ने कहा कि एजेंसी का मकसद यह पता लगाना है कि क्या अतीत में ऐसी कोई गतिविधियाँ हुई थीं, जो संभवतः परमाणु हथियारों से संबंधित रही हों। वर्ष 2024 में IAEA ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासनकाल के दौरान कुछ संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया था। असद के दिसंबर में पद छोड़ने के बाद एजेंसी फिर से इन ठिकानों की जांच शुरू करने के प्रयास में लगी हुई थी।
जर्मनी के कोलोन शहर में मिले द्वितीय विश्व युद्ध के तीन जिंदा बम
जर्मनी के कोलोन शहर में बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तीन अमेरिकी बमों को खत्म कर दिया गया। बता दें कि ये बम सड़क निर्माण के लिए खुदाई के चलते सोमवार को शहर के केंद्र में पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को सुरक्षा के चलते 20,000 से अधिक लोगों को इलाके से निष्कासित कर दिया गया। ये निकासी शहर में युद्ध के बाद अब तक की सबसे बड़ी थी। शहर सरकार के अनुसार बम निष्क्रिय करने का काम विशेषज्ञों ने करीब एक घंटे में पूर्ण कर लिया गया था।
गाजा में गोलीबारी के बाद खाद्य आपूर्ति ठप…
गाजा पट्टी में इस्राइल और अमेरिका को समर्थन करने वाले एक समूह ने इस हफ्ते साइटों के पास हुई गोलीबारी के दौरान बहुत से फलस्तीनियों की मौत के बाद अपने तीन खाद्य वितरण केंद्रों पर उपलब्धि राक दी है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस्राइली हवाई हमलों में मंगलवार रात से बुधवार तक 26 लोगों की जान चली गई है। गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन का ने बताया कि ये इस्राइली सेना के साथ मिलकर पैदल चलने वालों के मार्ग को सुरक्षित बनाने के साथ मिलकर पैदल चलने वालों के रास्ते को सुरक्षित करने को लेकर बात-चीत कर रहे हैं।