आज के दिन मनाया जाता है ‘International Day Against Drug Abuse’…जानिए इस दिन का इतिहास और महत्त्व

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध’ दिवस

International Day Against Drug Abuse: पूरी दुनिया में आज का दिन नशा निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse) के रुप में मनाया जाता है.26 जून का दिन हर किसी को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करता है.इस खास दिन को मनाने के पीछे का मकसद है कि,नशे की लत के हानिकारक प्रभावों से लोगों को रुबरु करवाना और इस पर रोकथाम के लिए सक्रिय भूमिका निभाना.आम तौर पर देखा गया है कि,नशे की लत सबसे अधिक युवाओं को होती है जिनके ऊपर भविष्य निर्भर है वही युवा खुद को नशे की लत में झोंक रहे हैं उनको नशे के हानिकारक प्रभावों से जरुर अवगत कराना चाहिए क्योंकि नशा केवल आपके स्वास्थ्य को ही खतरे में नहीं डालता है बल्कि वो मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है।

Read More: सीएम धामी ने PM मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड के लिए की ये अपील..

क्या है इस दिन का मकसद ?

 क्या है इस दिन का मकसद ?

हर साल 26 जून को विश्वभर में नशा निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse) मनाया जाता है.इस दिन का मकसद है लोगों को नशे की लत से होने वाले जोखिमों के बारे में जागरूक करना. आजकल कई तरह के नशे जैसे कि….शराब, ड्रग्स, गांजा और हेरोइन से लोग प्रभावित हो रहे हैं जिनसे कुछ समय के लिए तो अच्छा महसूस किया जा सकता है लेकिन इनकी लत लंबी अवधि में व्यक्ति को कई समस्याओं में डाल सकती है.इस दिन के माध्यम से इस बारे में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य होता है ताकि लोग इस बुरी आदत से दूर रह सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस का इतिहास

वर्ष 1987 में 7 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें नशीली दवाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल और अवैध तस्करी को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस की मांग की गई थी.इस प्रस्ताव द्वारा साल 1989 में पहली बार इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया और उसके बाद से हर साल इस दिन को विश्वभर में नशा निषेध और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जा रहा है।

Read More: OM Birla के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर CM योगी ने दी बधाई

‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध’ दिवस 2024 का थीम?

‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध’ दिवस 2024 का थीम?

आपको बता दें कि,साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस (International Day Against Drug Abuse) को “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान” थीम के साथ मनाया गया था.उसी के अगले साल 2023 में नशा निषेध दिवस की थीम थी “लोग पहले कलंक और भेदभाव को रोकें…रोकथाम को मजबूत करें और साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस को “साक्ष्य स्पष्ट है:रोकथाम में निवेश करें” थीम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।

‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध’ दिवस का महत्त्व

‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध’ दिवस का महत्त्व

इस दिन को मनाने की शुरुआत का उद्देश्य लोगों को नशे की लत से बचाना था.नशे की ये आदत न केवल आपकी सेहत को नुकसान पहुँचाती है बल्कि आपकी वित्तीय स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है.नशे की लत आपके रिश्तों को खतरे में डाल सकती है और आपके पेशेवर जीवन को भी तबाह कर सकती है लोग इन चीजों में थोड़ी देर की सुख-शांति के लिए अपनी सारी दौलत लगा देते हैं।

Read More: Jhansi ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले सनकी आशिक ने की आत्महत्या

Gorakhpur: फर्जी पुलिस वाला निकला एड्स रोगी,  जिला प्रशासन में मचा हड़कंप ||
Share This Article
Exit mobile version