राष्ट्रपति Draupadi Murmu के अभिभाषण के साथ अंतरिम बजट सत्र का हुआ आगाज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Budget Session 2024: बजट सत्र का आगाज हो चुका है, जो कि 9 फरवरी तक चलेगा. वर्तमान लोकसभा का यह आखिरी सत्र है. कल 1 फरवरी को 2024 का बजट नए संसद में पेश किया जाएगा. सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है, वहीं इसके बाद नई सराकार बनने के बाद नया बजट पेश किया जाएगा.

read more: ‘Land for Job Scam’मामले में ED ने 8 घंटे तेजस्वी यादव से किन सवालों पर की पूछताछ?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संबोधित किया

आज सत्र के शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर संबोधन दिया, उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को संभोधित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ संसद का अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. बता दे कि नए संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का ये पहला अभिभाषण है. अभिभाषण की शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. नए संसद भवन में राष्ट्रपति ने पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है. दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही. तो चलिए नजर डालते है राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई बड़ी बातों पर…

विकसित भारत के निर्माण पर जोर दिया..

आज बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अमृतकाल की शुरुआत में यह भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है… मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा. ऐसी नीतियां जो आज़ादी के अमृत काल में विकसित भारत का निर्माण करेंगी.

नारी शक्ति अधिनियम का किया जिक्र

पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा है. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को सरकार ने लगातार जारी रखा है. नारी शक्ति अधिनियम पारित करने के लिए मैं सदस्यों का अभिवादन करती हूं, यह मेरी सरकार के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है.

राम मंदिर पर क्या बोली राष्ट्रपति

राम मंदिर के निर्माण की अकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है. मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.

करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले

हम बचपन से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे सुनते आ रहे हैं, (लेकिन) जीवन में पहली बार बड़े स्तर पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं, मेरी सरकार के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं. बीते दशक में सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता को हर व्यवस्था का आधार बनाया है.

बैंकिंग प्रणालियों का किया जिक्र

पहले जो बैंकिग व्यवस्था चरमरा रही थी, वह आज विश्व में सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक है; आज बैंकों का एनपीए चार प्रतिशत ही है. आज हर भारतीय स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देखकर गौरवान्वित है

परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी पर किया जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है और इसे रोकने के लिए एक कानून बनाएगी. राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.’

UPI का किया जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है. देश में पहले मुद्रास्फीति की दर दहाई अंकों में रहा करती थी जो अब चार प्रतिशत है.’

कोरोना महामारी का किया जिक्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘विकसित भारत की भव्य इमारत चार स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब पर खड़ी होगी, इन चार स्तंभों को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बीते वर्षों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया. ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.’

आयुष्मान योजना पर बोली..

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. 11 करोड़ घरों को पहली बार नल से जल योजना से जोड़ा गया है. किडनी मरीजों के डायलिसिस की सुविधा दी है. एलईडी बल्ब से बिजली के बिल में बचत लाने की कोशिश की है. योजनाओं को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा है. बीते साल दुनिया ने दो बड़े युद्ध देखे. वैश्विक संकट के बावजूद देश में महंगाई नहीं बढ़ने दी है. गरीबों और मध्यम वर्ग को सस्ते में हवाई टिकट मिल रहे हैं.

गरीबों को सशक्त बनाने की बात कही..

आज देश में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं और इस वजह से मातृ मृत्यु दर में भारी गिरावट आयी है, साथ ही उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले गरीब परिवारों में बीमारी की घटनाओं में कमी आयी है. उन्होंने आगे कहा कि कर के एक बड़े हिस्से का उपयोग युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं गरीबों को सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है.

read more: ‘जंगलराज’को ‘सुशासन राज’ में बदलने में लगे नीतीश कुमार,Rahul Gandhi की बात को बताया फ़ालतू

Share This Article
Exit mobile version