Rajya Sabha में दिलचस्प वाकया! जया बच्चन का नाम लेने पर बदला सदन का माहौल ..ऐसा क्या हुआ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Jaya Bachchan: संसद का बजट सत्र जारी है और राज्यसभा (Rajya Sabha) में आज एक बड़ा ही दिसचस्प किस्सा हुआ..संसद का माहौल उस समय बना जब सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन का नाम लिया तो सदन में हंसी-ठिठोली होनी लगी..दोनों के बीच हुई बातचीत में कभी गुस्सा तो कभी हंसी नजर आई. यह वाकया तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर 100 स्मार्ट शहरों की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे थे.

Read More: NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 14 अगस्त से शुरु होगी नीट-यूजी काउंसलिंग

जया बच्चन का नाम लेने पर भड़कीं

जया बच्चन का नाम लेने पर भड़कीं

बताते चले कि मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का भाषण खत्म होते ही सभापति धनखड़ ने कहा, “सप्लीमेंट्री नंबर 4, श्रीमति जया अमिताभ बच्चन…” इस पर जया बच्चन अपनी सीट से उठीं और भड़कते हुए पूछ लिया, “सर आपको अमिताभ का मतलब पता है?” सभापति धनखड़ ने जवाब दिया, “बदल दीजिए, मैं बदलवा दूंगा नाम. माननीय सदस्यगण, जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां समिट किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में. वो बदलाव की प्रक्रिया हर सदस्य को दी जाती है.”

जया बच्चन ने क्या कहा ?

जया बच्चन ने क्या कहा ?

सभापति के बीच में ही जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने टोका और कहा, “नो सर, आई एएम वेरी प्राउड. मुझे अपने नाम पर बहुत गर्व है. मुझे अपने पति और उनकी उपलब्धि पर काफी गर्व है. उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती. मैं बहुत खुश हूं.” इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को टोका और सीट पर बैठने को कहा. इस पर जया बच्चन ने कहा, “डोंट वरी. यह ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया, पहले नहीं था.”

Read More: Bangladesh में हिंसा की आग..प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा और तख्तापलट की आशंका

सभापति की फ्रांस यात्रा

सभापति की फ्रांस यात्रा

इसके बाद सभापति ने अपनी फ्रांस यात्रा को याद किया और कहा, “माननीय सदस्य गण, एक बार मैं फ्रांस गया था. होटल में मुझे बताया गया कि हर ग्लोबल आइकन के फोटो वहां हैं. मैंने देखा कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी वहां थी. यह 2004 की बात है. मैम, अमिताभ बच्चन पर पूरे देश को गर्व है.” इसके बाद जया बच्चन फिर अपनी सीट से उठीं और मनोहर लाल खट्टर की ओर इशारा कर कहा कि इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए. सर, मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. यह इनकरेक्ट है.

नीरज शेखर और जया बच्चन की बातचीत

इसके बाद सदन में राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद नीरज शेखर को जया बच्चन ने कहा, “नीरज, या तो आप बोल लें या फिर मैं.” इसके बाद सभापति ने कहा, “कई बार मैंने अपना इंट्रोडक्शन डॉ. सुदेश पति के रूप में दिया है. डॉ. सुदेश पति कई बार बोला है. सुदेश मेरी पत्नी का नाम है.” इस पर जया बच्चन ने कहा, “सॉरी सर, मुझे पता नहीं था.” इसके बाद सभापति ने कहा, “नीरज और आपकी, दोनों की छवि जबरदस्त है.”

Read More: Maharashtra: राज ठाकरे ने 2 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान..राज्य में राजनीतिक हलचल तेज

Share This Article
Exit mobile version