Facebook और TikTok को पीछे छोड़ Instagram निकला आगे,डाउनलोड में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Instagram: अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि फेसबुक या टिकटॉक दुनिया के नंबर 1 ऐप की लिस्ट में होंगे, लेकिन ये बात सच नहीं है. इससे भी ज्यादा लोगों के लिए लोकप्रिय बन गया है इंस्टाग्राम. इंस्टाग्राम ने इन दोनों ऐप्स को पीछे छोड़ नंबर 1 ऐप की लिस्ट में शुमार हो गया है. जब से टिकटॉक कुछ देशों में हैन हुआ है, तब से इंस्टाग्राम को बहुत ही ज्यादा फायदा मिला है. इसके अलावा भी टिकटॉक के पिछड़ने के बहुत से अन्य कारण है.

read more: गोल्ड लोन फ्रॉड पर एक्शन मोड में RBI,सभी बैंकों से मांगा डेटा

डाउनलोड में 20 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में इंस्टाग्राम के डाउनलोड में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2023 में इंस्टाग्राम ऐप को 76.7 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जो एक साल पहले यानी 2022 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है. वहीं अगर टिकटॉक की बात करें तो इसे 73.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया. चीन के इस ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगा हुआ है और अमेरिका में बैन की तैयारियां चल रही हैं.

रील्स ने बढ़ाई लोकप्रियता

आपको बता दे कि इंस्टाग्राम की लोकप्रियता साल 2020 के बाद से ज्यादा बढ़ी है, क्योंकि इसी साल रील्स लॉन्च हुई थी. लोगों के वीडियोज के क्रेज को देखते हुए ही इंस्टाग्राम रील्स को लॉन्च किया गया था. इंस्टाग्राम रील्स वो फीचर है, जिसमें यूजर्स शॉर्ट क्लिप बनाकर इस प्लेटफॉर्म पर वीडियोज शेयर कर सकते हैं.इंस्टाग्राम का रील फीचर सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी के बीच पॉपुलर है. युवा अलग-अलग टॉपिक्स पर वीडियोज बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम ऐप की पॉपुलेरिटी बढ़ने की यह बड़ी वजह है.

इस मामले में टिकटॉक आगे..

भले ही इंस्टाग्राम डाउनलोड के मामले में दुनिया का नंबर 1 ऐप बन गया हो, लेकिन टाइम स्पेंट के मामले में अभी भी टिकटॉक आगे है. अगर पिछले साल के आंकड़े की बात करें तो यूजर्स ने टिकटॉक पर औसतन 95 मिनट बिताए, तो वहीं इंस्टाग्राम पर ये समय 62 मिनट था. इसके अलावा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 30 मिनट और स्नैपचैट पर यूजर्स ने 19 मिनट बिताए. भारत सरकार ने साल 2020 में टिकटॉक को बैन कर दिया था, तब भारत सरकार ने चीनी स्वामित्व वाले 59 ऐप पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद बाइटडांस को भारत से बड़ा झटका लगा था. करीब डेढ़ अरब की आबादी के साथ इंटरनेट व टेक कंपनियों के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है.

Read more: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,दो पूर्व सीएम के बेटों को दिया टिकट

Share This Article
Exit mobile version