झाँसी में सर्विस रिवॉल्वर से दरोगा ने पत्नी को मारी गोली, फिर फरार हुआ दरोगा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव

Jhansi: झाँसी के उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को 3 गोली मार दी, पत्नी शालिनी के हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई। पड़ोसी के घर छिपकर शालिनी ने खुद की जान बचाई, पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए दरोगा से पिस्टल छीनी और दरोगा को साथ लेकर पड़ोसी मेडिकल कॉलेज झाँसी पहुंचे, लेकिन दरोगा हॉस्पिटल के बाहर से भाग गया, लगभग 9 घंटे बाद पुलिस ने दरोगा को हिरासत में लिया, घटना के बाद पुलिस कप्तान राजेश एस ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

Read more: CM योगी राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन कार्यक्रम में हुए शामिल..

घर लौटे तो उसके हाव-भाव बदले

घटना में घायल शालिनी का कहना है कि रविवार दोपहर लगभग 1 बजे पति अपनी माँ और भाई के पास झाँसी शहर गए थे। वहां से रात लगभग 11 बजे घर लौटे तो उसके हाव-भाव बदले थे। आते ही वह मोबाइल चलाने लगे मैंने उनको कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। एक बार भी मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और मोबाइल चलाने लगे।

गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा

बस इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर उठाई और दनादन फायर करने लगा। शालिनी खुद का बचाव करते हुए कमरे में भागी। लेकिन, वह दनादन फायरिंग कर रहा था इसी बीच उसे तीन गोली लग गई। दरोगा की पत्नी चिल्लाते हुए पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया।

पड़ोसी के घर छिपी तो दरोगा खुद को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा। फिर अंदर से पड़ोसी ने दरोगा को समझाया, इतने में मकान मालिक और अन्य पड़ोसी आ गए। दरोगा से पिस्टल छीनी, फिर सभी ने घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर निकले। मेडिकल पहुंचते ही दरोगा वहां से फरार हो गया।

वही मामले पर झाँसी पुलिस कप्तान राजेश एस का कहना है कि पत्नी को गोली मारने वाले आरोपी चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version