रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, जमीन का निपटारा कराने के लिए मांगे थे घूस

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, जमीन का निपटारा कराने के लिए मांगे थे घूस
Highlights
  • रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस की खाकी पर एक बार फिर दाग लग गया है. इस बार बख्शी तालाब थाने में पोस्टेड दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरोगा पर आरोप है कि जमीन विवाद का निपटारा कराने के लिए एक शख्स से 13 हजार रुपए की डिमांड कर डाली. जिसके बाद मौके पर पहुंची एंटी-करप्शन टीम घूसखोर दरोगा प्रदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. 

ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ा 

दरअसल, एंटी करप्शन को एक शख्स ने शिकायत में बताया कि नगवामऊ में उनकी जमीन है. यहां पर उनकी जमीन का विवाद चल रहा था. मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोप लगाया कि जमीन की निशानदेही के नाम पर प्रदीप पांडेय उनसे रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के आधार एंटी करप्शन ने रिश्वतखोर को पकडऩे के लिए जाल बिछाया. मंगलवार को पीडि़त आरोपी बीटीके थाने के पास पहुंचा और जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए गए तो एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी को पैदल ले गई 

गिरफ्तार करने के बाद टीम ने आरोपी से रिश्वत के पैसे कब्जे में लिया और इसके बाद वहां पैदल ही गाड़ी तक ले जाया गया. दरोगा को ले जाने के दौरान उसका विडियो वायरल भी वायरल हो गया. वहीं मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पकड़े गए आरोपी से टीम पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी कई   पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं, बावजूद इसके रिवश्तखोरी कम होने का नाम ले रही है.

Share This Article
Exit mobile version