Inflation: सब्जियों की कीमतों में उछाल, क्या जनता पर पड़ेगी महंगाई की मार ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Inflation In Vegetables: एक बार फिर से आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है.वजह है बढ़ती हुई सब्जियों के दाम.आलू, प्याज, टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. बीते कुछ हफ्तों से इन सभी सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसका सीधा असर खाद्य महंगाई दर पर दिख सकता है. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी किए गए जनवरी के डाटा के अनुसार आलू के रिटेल रेट में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल 20 रुपये किलो प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है.

read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें, BJP सांसद ने किया बड़ा दावा !

प्याज की कीमतों में इजाफा

प्याज की रिटेल कीमत की बात करें तो 20 फीसदी की बढ़त हुई है और यह बढ़कर 30 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर की कीमत सालाना के आधार पर 50 फीसदी तक की बढ़त हुई है. यह रिटेल बाजार में 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है.

जनता को पड़ी महंगाई की मार

आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में टमाटर और आलू जैसी सब्जियों की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं पिछले साल इस दौरान टमाटर और आलू के दाम में 36 फीसदी और 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई 2023 में मानसून की खराब स्थिति के कारण टमाटर की कीमतों में 202 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई थी और देश के कई हिस्सों में यह 100 रुपये प्रति किलो से भी महंगा बिका था. इसके बाद सरकार ने मार्केट में दखल देकर सप्लाई चेन को ठीक करने के लिए कई जगह पर 70 रुपये में टमाटर की बिक्री की थी.

read more: पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करना पति को पड़ा भारी गुस्से में आकर दांतों से चबा डाला प्राइवेट पार्ट

केंद्र सरकार ने उठाए कदम

अभी फिलहाल प्याज रिटेल बाजार में 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है, वहीं इसकी रिटेल कीमतों में पिछले तीन महीने में 25 फीसदी की कमी देखी गई है. पिछले साल अक्टूबर 2023 में प्याज के दाम में 74 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई थी , जिसके बाद केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही सरकार ने 25 रुपये के रेट पर प्याज की बिक्री का भी फैसला किया था.

खाद्य महंगाई पर दिखेगा असर!

सरकार की इन कोशिशों के कारण अब प्याज नासिक मंडी में 1000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गया है, जो महीने के शुरुआत में 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक था. टमाटर, आलू और प्याज का महंगाई दर में 0.6 फीसदी, 1 फीसदी और 0.6 फीसदी का हिस्सा होता है. ऐसे में अगर इन अगर इन सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होगी तो इसका असर खाद्य महंगाई पर निश्चित रूप से दिखेगा.

read more: BJP विधायक के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं का प्रदर्शन,हिजाब को लेकर स्कूल में की टिप्पणी

Share This Article
Exit mobile version