इंडिगो एयरलाइंस 12 जुलाई से लखनऊ से अबू धाबी और दुबई के लिए सीधी उड़ाने शुरू करेगा

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- विभांशु मणि त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से, हवाई अड्डा 12 जुलाई से अबू धाबी और दुबई के लिए चार और उड़ानें जोड़ेगा यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएंगी।

लखनऊ हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने बताया, “लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा जबकि इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगी। पिछले महीने, लखनऊ हवाईअड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ीं और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ, लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रति दिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी।”

Read More: 60 साल की उम्र में बनाया रिकार्ड, 10000 मीटर की दौड़ में महिपाल सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ की उड़ान 03:25 बजे पहुंचेगी। लखनऊ-दुबई उड़ान 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई-लखनऊ उड़ान 22:20 बजे पहुंचेगी।

पीछले एक साल में लखनऊ हवाईअड्डे ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू कीया है। लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18,000 यात्री यात्रा करते हैं। 2023-24 की पहली तिमाही में, सीसीएसआईए ने लगभग 15.5 लाख यात्रियों ने आवाजाही दर्ज की है।

Share This Article
Exit mobile version