पटना में बना इंडिया का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बापू परीक्षा परिसर: शिक्षा के क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई खबर सामने आती है। हाल ही में शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। बता दे कि राजधानी पटना में देश का सबसे बड़ा एग्जाम सेंटर बनकर तैयार हुआ है। जो काफी सुर्खियों में है। यह परीक्षा केंद्र 5 मंजिला है। जिसका नाम ‘बापू परीक्षा परिसर’ रखा गया है। इसके निर्माण में 261 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें 20 हजार से अधिक कैंडिडेट्स एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस एग्जाम सेंटर का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत पहले से कोशिश कर रहे थे कि पटना में एक बड़ा परीक्षा भवन बने। जहां बड़ी संख्या में परीक्षार्थी एग्जाम दे सकें। पटना में परीक्षा भवन का निर्माण पूरा होने से अब यहां हर दिन परीक्षाएं हो सकती हैं।

इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वितीय चरण के सुधारों की कार्य योजना तथा बिहार बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क अनुशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read more: हर साल 23 अगस्त को देश मनाएगा “नेशनल स्पेस डे”

बापू परीक्षा परिसर: मुख्यमंत्री ने किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के बाद बापू परीक्षा भवन के उद्घाटन के पूर्व परीक्षा भवन परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव के सिद्धार्थ, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के अलावे विभिन्न विभागों के कई आलाधिकारी मौजूद थे।

सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बताया

साथ ही इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने परीक्षा भवन को भारत का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बताते हुए जिला और अनुमंडल स्तर पर भी परीक्षा भवन का निर्माण किए जाने का भरोसा दिलाया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा भवन के उद्घाटन से बिहार के लाखों परीक्षार्थियों को इसका विशेष लाभ मिल सकेगा। उन्होंने इस कार्य योजना को राज्य सरकार का मील का पत्थर करार दिया।

Share This Article
Exit mobile version