Ranchi Test Match:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल लगातार एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं.सोमवार को भारत और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैण्ड को 5 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है.भारत को इंग्लैण्ड की टीम से 192 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है।रांची में इंग्लैड के खिलाफ भारत ने 118रन पर 3 विकेट गवां दिए थे.कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की आक्रामक पारी खेली है जबकि यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए और शुभमन गिल ने नाबाद 52 रन बनाए हैं।
Read More:Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
इन दिग्गज प्लेयर्स को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में दो बार दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान रच दिया है।यशस्वी जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं,और इस रिकार्ड के साथ ही उन्होंने पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर 586 रन राहुल द्रविड़ 602 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है.आपको बता दें कि,यशस्वी जायसवाल ने एक ही सीरीज में 655 रन बनाए हैं.वहीं 2016 में 655 रन विराट कोहली ने भी बनाए थे.उनसे पहले 2002में राहुल द्रविड़ ने 602 रन इंग्लैड में बनाए थे और 1961-62 में संजय मांजरेकर ने 586 रन एक सीरीज में भारत में बनाया था।
Read More:BCCI ने किया बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें ओपनिंग सेरेमनी का लेटेस्ट अपडेट..
रोहित शर्मा का दिखा आक्रामक अंदाज
रोहित शर्मा ने भी आज आक्रामक अंदाज में खेल कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया रोहित का आक्रामक अंदाज तब देखने को मिला जब उन्होंने जेम्स एंडरसन को मिड ऑन पर छक्का लगाया और यशस्वी जायसवाल ने 37रन बनाए वहीं गिल ने 52रन बनाकर भारत को जीत दिलाई.बात अगर इंग्लैड की गेंदबाजी की करें तो शोएब बसिर ने भारत के 3विकेट और रूट हार्टली ने 1-1विकेट लिया,आपको बता दें कि भारत और इंग्लैण्ड के बीच इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 7मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।