US Presidential Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराकर चुनाव में जीत दर्ज कर ली है डोनाल्ड ट्रंप को 538 इलेक्टोरल वोट में से 277 रिकॉर्ड वोट हासिल हुए जो बहुमत के आंकड़े से भी अधिक है।चुनाव में जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुन लिए गए हैं उनके साथ ही इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकियों ने भी अपना जलवा दिखाया है जहां 6 भारतीय मूल के अमेरिकियों ने चुनाव में जीत दर्ज की है।
अमेरिका के चुनाव में भारतीयों का दबदबा
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वकील सुहास सुब्रमण्यम (Suhas Subramaniam) ने वर्जिनिया की ईस्ट कोस्ट सीट से डेमोक्रेट पार्टी (Democratic Party) के उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के माइक क्लैंसी को हराया है।चुनाव में इनके अलावा 5 अन्य भारतीय राजा कृष्णमूर्ति,अमी बेरा,रो खन्ना,प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार चुनाव में भारतीय अमेरिकी सदस्य प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं।
सुहास सुब्रमण्यम ने दर्ज की वर्जीनिया से जीत
डेमोक्रेट उम्मीदवार सुहास सुब्रमण्यम (Suhas Subramaniam) ने वर्जीनिया (Virginia) से जीत दर्ज की है जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार माइक क्लैंसी को चुनाव में हराया है जिस चुनावी क्षेत्र में सुहास सुब्रमण्यम ने जीत दर्ज की है वहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की आबादी सर्वाधिक है इससे पहले उन्होंने 2019 में वर्जीनिया की जनरल असेंबली से जीत दर्ज की थी सुहास सुब्रमण्यम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में सलाहकार के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Read More: सोने की तस्करी पर BSF का शिकंजा, 87.76 लाख रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार
राजा कृष्णमूर्ति ने दूसरी बार हासिल की जीत
इलिनॉय राज्य से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamurthy) ने दूसरी बार जीत हासिल की है रिपब्लिक्न उम्मीदवार मार्क राइस को उन्होंने चुनाव में हराया है इससे पहले राजा कृष्णमूर्ति 2016 में पहली बार यूएस कांग्रेस का चुनाव जीत चुके हैं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पॉलिसी डायरेक्टर के रुप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
डॉ अमी बेरा ने 7वीं बार जीत हासिल की
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक डॉ अमी बेरा (Dr. Ami Bera) ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रुप में जीत दर्ज की है उनका मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार क्रिस्टीन बिश से था अमी बेरा भारतीय मूल के सबसे वरिष्ठ अमेरिकी सांसद हैं जिन्हें लगातार सातवीं बार अमेरिका (America) की जनता ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर चुना है डॉ अमी बेरा हाउस इंटेलीजेंस कमेटी और फॉरेन अफेयर्स कमेटी (Foreign Affairs Committee) के सदस्य रह चुके हैं।
रो खन्ना और प्रमिला जयपाल ने बढ़ाया भारतीयों का गौरव
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रो खन्ना (Ro Khanna) ने कैलिफोर्निया के 17वें डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में जीत हासिल की है रो खन्ना इससे पहले 2017 में यहां से पहली बार चुनाव में जीते थे उन्होंने अपने रिपब्लिकन उम्मीदवार चेन को 43 हजार वोटों से हराया है।डेमोक्रेटिक उम्मीदवार प्रमिला जयपाल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डैन अलेक्जेंडर को 2 लाख से अधिक वोटों से हराया है प्रमिला जयपाल पहली बार यहां से 2017 में चुनाव जीत चुकी हैं।
श्री थानेदार ने मिशिगन की जनता का आभार जताया
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार श्री थानेदार (Shri Thanedar) ने मिशिगन से जीत दर्ज की है रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को हराया है इससे पहले भी वह 2021 से 2023 तक मिशिगन के स्टेट हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव का चुनाव जीत चुके हैं अपनी जीत का श्रेय थानेदार ने मिशिगन की जनता को दिया है।