T20 World Cup: 1 से 29 जून के बीच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज ऐलान कर दिया गया है.अहमदाबाद में बीसीसीआई की एक बैठक में सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की मौजूदगी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है.इससे पहले अजित अगरकर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से भी मुलाकात की थी।
Read More: ग्रामीणों के द्वारा बनाए गए उपलों में लगी आग,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी
आपको बता दें कि,क्रिकेट के रोमांच आईपीएल के महाकुंभ के बीच बीसीसीआई ने आज बैठक के बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें लंबे समय बाद चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत के नाम पर मुहर लगाई है.ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे थे हालांकि इन दिनों देश में हो रहे आईपीएल के मुकाबलों में उन्होंने वापसी की है.आईपीएल में ऋषभ पंत के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उनकी वापसी टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर मुख्य विकेट कीपर के रुप में की है।
Read More: यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना JDS से निलंबित,अमित शाह ने दिया दो टूक जवाब
1 से 29 जून तक होगा टी-20 वर्ल्ड कप
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है.इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल,शिवम दुबे,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल,संजू सैमसन,मोहम्मद सिराज,रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है.इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों के नाम पर शुभमन गिल,रिंकू सिंह,आवेश खान और खलील अहमद को भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।