America में भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या, 50 बार हथौड़े से किया वार

Mona Jha
By Mona Jha

US Indian Student Murder Case:  अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia) में पढ़ने गए भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्र का नाम विवेक सैनी बताया जा रहा है।भारतीय छात्र को चाकू और हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। ये घटना अमेरिका के जॉर्जिया की है। वहीं इस घटना के बारें तब पता चला जब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाली घटना कैमरे में रिकार्ड हो गया, जिसमें हमलावर जूलियन फॉकनर हाल में एमबीए करने वाले भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब एक बार नहीं 50 बार बेरहमी से वार करते नजर आ रहा है।

Read more : कढ़ी पत्ता या नीम बालों के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद,जानें यहां..

भारतीय दूतावास ने की निंदा..

वहीं इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि- ‘‘हम उस भयानक, क्रूर और जघन्य घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें भारतीय नागरिक/छात्र विवेक सैनी की मौत हो गई और कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हैं। ऐसी जानकारी है कि अमेरिकी प्राधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।’’ उसने कहा कि दूतावास ने घटना के तुरंत बाद सैनी के परिवार से संपर्क किया और शव को भारत भेजने के लिए हरसंभव मदद की जा रही है। बताया जा रहा है कि विवेक सैनी उस स्टोर में अंशकालिक क्लर्क के तौर पर काम करता था जहां फॉकनर ने शरण ली हुई थी।

Read more : सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगेगी लगाम?स्कूली वैन और बस में टक्कर से फिर गई 3 बच्चों की जान

छात्र पर हथौड़े से हमला किया..

आपको बता दें कि 25 साल के छात्र विवेक सैनी जॉर्जिया के लिथोनिया में एक स्टोर में काम करते थे। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया वो एक बेघर व्यक्ति था। आरोपी की पहचान जूलियन फॉकनर नाम से हुई है। जिसकी भारतीय छात्र सैनी ने मदद की थी। सैनी ने उन्हें न केवल रहने की जगह दी बल्कि चिप्स, कोक और पानी भी दिया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक – यो घटना 18 जनवरी 2024 को हुई। इस बात की जानकारी स्टोर पर काम कर रहे अन्य लोगों ने दी। उन्होंने बताया कि-“18 जनवरी, देर रात को जब सैनी घर जाने के लिए निकले तब आरोपी फॉकनर ने छात्र पर हथौड़े से हमला किया।

Read more : बाबा रामदेव पहले योग गुरु बने जिनका स्टैच्यू न्यूयॉर्क में लगाया जायेगा..

पुलिस ने बताया कि..

इस मामला के बारें में पुलिस ने बताया कि -” जब सैनी घर को जा रहा था तब फॉकनर ने उसपर पीछे से हथौड़े से वार किया और फिर 50 बार चाकू से लगातार हमला करता रहा जबतक की सैनी की मौत नहीं हो गई।” वहीं जब पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तब आरोपी हथौड़ा लेकर मृतक के ऊपर खड़ा था। पुलिस ने आरोपी फॉकनर को गिरफ्तार कर लिया है।”

Share This Article
Exit mobile version