Indian Railways: ‘यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे की तरफ से तोहफा’,नया नियम हुआ लागू

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

New Delhi: रेल में सफर करने वालो यात्रियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव किये हैं। जो रेलयात्री 120 दिन के पहले टिकट बुक करते थे अब वो 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। आपको बता दे कि,रेल मंत्रालय ने 17 अक्टूबर (गुरुवार) को एक नोटफिकेशन जारी किया जिसके मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इस लाभ की व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया इसके साथ ही विदेशी यात्रियों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

Read More:Nashik: क्या वाकई अजान के समय भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा पर लगा बैन! जाने वायरल वीडियो की सच्चाई

अब करें चार महीने बुकिंग

अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक यात्री चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले की जा सकती है। रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है जबकि स्लीपर तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। हालांकि, अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुके हैं, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घटनाक्रम के बाद आईआरसीटीसी के शेयर दोपहर 14:20 बजे 2.2% की गिरावट के साथ 867.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।

Read More:Jammu and Kashmir: बडगाम में बड़ा हादसा! सीआरपीएफ की गाड़ी सड़क से फिसली, 15 जवान घायल

पहले कब हुआ था बदलाव?

1 अप्रैल, 2015 तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन था। लेकिन तब सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इससे दलाल हतोत्साहित होंगे क्योंकि इसमें ज्यादा कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। हालांकि विपक्ष का दावा था कि रेलवे ने अपनी इनकम बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। इससे रेलवे को अतिरिक्त 60 दिनों के लिए ब्याज के साथ-साथ कैंसिलेशन पर भी ज्यादा कमाई होगी।

Read More: Maharashtra Assembly Election: भाजपा ने कसी कमर! 110 सीटों पर प्रत्याशी तय, कल तक जारी हो जाएगी लिस्ट

1 नवंबर से नियम होगा लागू

रेल ट‍िकट बुक‍िंग का नया न‍ियम 1 नवंबर 2024 से लागू क‍िया जाएगा उससे पहले बुक किये गए टिकट पर क‍िसी तरह का कोई असर नहीं होगा आपको बताते चले कि 1 नवंबर को द‍िवाली और 6 नवंबर को छठ पूजा के चलते रेलवे के सभी रूट पर ट‍िकट बुक‍िंग को लेकर मारामारी मची हुई है रेलवे यात्र‍ियों की तरफ से ट‍िकट बुक‍िंग के न‍ियमों में बदलाव को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी यात्र‍ियों की तरफ से आरोप लगाए जाते थे क‍ि बुक‍िंग शुरू होने के साथ ही एजेंट पहले ही सीट बुक कर देते हैं इससे असल यात्र‍ियों को ट‍िकट म‍िलने में परेशानी होती हैl

Share This Article
Exit mobile version