अरब सागर में Indian Navy का दिखा एक्शन,समुद्री लुटेरों का किया काम तमाम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
  • भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों की हाईजैकिंग की 2 बड़ी कोशिशों को किया नाकाम
  • हिंद महासागर को सुरक्षित बनाने के लिए एक्टिव मोड में भारतीय नौसेना,समुद्री लुटेरों से 24 घंटे के अंदर 2 जहाजों को बचाया

INS Sumitra Rescue Irani Ship: भारतीय नौसेना ने 24 घंटे के अंदर 2 जहाजों को समुद्री लुटेरों से बचाया है. भारतीय नौसेना ने हाईजैकिंग की दो बड़ी कोशिशों को नाकाम कर दिया है.यही नहीं नौसेना ने एक जहाज से 19 पाकिस्तानी और दूसरे ईरानी जहाज से 17 क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू करने का भी काम किया है. जिनको समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया था. भारतीय नौसेना लगातार समुद्री लुटेरों को सबक सिखाने में लगी हुई है.

read more: अगर आप भी WhatsApp पर HD वीडियो और फोटो भेजना चाहते है, तो बस करें ये काम..

लुटेरों के शिकंजे से जहाज को छुड़ाया

भारतीय रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने रविवार को ईरान के जहाज एफवी ईमान को बचाने के बाद एक और अभियान में जहाज अल नईमी को सोमालियाई लुटेरों के शिकंजे से छुड़ाया। बताया गया है कि इस अभियान में भारत के मरीन कमांडोज ने भी हिस्सा लिया। बता दे कि पहली घटना अरब सागर की है. जहा पर लुटेरों ने ईरान के झंडे वाले जहाज और उसमें सवार चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था. इसके बाद भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा को भेजकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया है. भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि 29 जनवरी को उसने अल-नईमी को बचाने के लिए अभियान चलाया. जिसमें सवार क्रू के सभी 19 सदस्य पाकिस्तानी नागरिक हैं.

इससे पहले भी भारतीय नौसेना कर चुका रेस्क्यू

ये कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय नौसेना ने लुटेरों से जहाज को छुड़ाया हो. इससे पहले सोमाली समुद्री डाकुओं की ओर से निशाना बनाए गए मछली पकड़ने वाले जहाजों को छुड़ा चुका है. इससे पहले 5 जनवरी को आईएनएस चेन्नई ने सोमालिया के तट से एक जहाज के चालक दल को सफलतापूर्वक छुड़ाया और उसमें सवार सभी 15 भारतीय नागरिकों को बचाया था. 15 भारतीय चालक दल के सदस्यों ने मालवाहक जहाज एमवी लीला नोरफोक को समुद्री डाकुओं से छुड़ाया था. यह अभियान मरीन कमांडो की ओर से चलाया गया था.

read more: नहीं थम रही Hemant Soren की मुश्किलें, BJP सांसद ने किया बड़ा दावा !

Share This Article
Exit mobile version