Indian Idol 12 winner injured: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन एक हादसे का शिकार हो गए। उनके साथ उनके दो साथी भी घायल हो गए हैं। तीनों को पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पवनदीप राजन की हालत बहुत ही गंभीर है। उनके दोनों पैर व हाथ में फ्रैक्चर आ गया है।
Read more : Ramban Accident:जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क.. सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरने से 3 जवानों की मौत
रात इतने बजें हुआ accident
उत्तराखंड के जिला और कस्बा चंपावत के सिलेन टॉक के रहने वाले सिंगर पवनदीप राजन अपने साथी अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार की रात करीब 2:30 बजे कार में सवार होकर चंपावत से दिल्ली की ओर जा रहे थे। गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने ही कट पर खड़े एक कैंटर में कार पीछे से घुस गई।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
इस घटना के होने की वजह चालक को झपकी आनी बताई जा रही हैं। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सिंगर पवनदीप राजन के दोनों पैर व हाथ मे फैक्चर आ गया है। चालक व साथी को भी काफी बुरी तरीके से चोटें आईं हैं। हादसे के तुरंत बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में ही भर्ती करा दिया।
नोएडा के इस अस्पताल में किया गया भर्ती
प्राथमिक उपचार हो जाने के तुरंत बाद ही पवनदीप राजन समेत उनके साथीयों को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि पवनदीप राजन ने इंडियन आईडल 12 में जीत हासिल की थी और उसी के तुरंत बाद ही उत्तराखंड सरकार ने उन्हें ब्रांड भी एंबेसडर घोषित कर दिया था।
Read more : Ujjain station accident:रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदी युवती, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान का बयान
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने के अनुसार सिंगर की गाड़ी के चालक को झपकी आने पर ये हादसा हुआ। सिंगर की हालत बहुत ही नाजुक है। हालांकि उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित रूप में दिया है।