Team India: टी20 विश्व कप में दूसरी बार विजेता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस (Barbados) में मुसीबत फंस गई है. रोहित शर्मा और उनकी टीम को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क पहुंचना था और उसके बाद वहां से सभी खिलाड़ियों को भारत के लिए उड़ान भरनी थी..लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसा नहीं हो सका. बता दे कि भारतीय टीम हरिकेन बेरिल की वजह से बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई है. हरिकेन बेरिल आज रात को बारबाडोस में प्रभावी होगा, जिसकी वजह से वहां का एयरपोर्ट भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
Read More: तीन नए क्रिमिनल कानून लागू, पहली एफआईआर Delhi में हुई दर्ज
भारतीय टीम का वापस लौटने का इंतजार
भारतीय टीम ने बारबाडोस (Barbados) के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी गेंद पर मात दी थी. समाचार एजेंसी के मुताबिक, टीम फिलहाल बारबाडोस (Barbados) के हिल्टन होटल में फंसी हुई है. उन्हें सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस (Barbados) से रवाना होना था, लेकिन तूफान के कारण अब उड़ान में देरी हो रही है. खिलाड़ियों को सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था और उसके बाद दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत लौटना था.
Read More: 1 जुलाई 2024 से लागू हुए 5 बड़े बदलाव,हर घर और हर जेब पर असर,LPG सिलेंडर के दामों में कटौती
बारबाडोस प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
बारबाडोस (Barbados) के प्रधानमंत्री मिया मोटली ने ऐलान किया है कि तूफान की आशंका के चलते ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रविवार रात को बंद हो जाएगा, जिससे कोई भी विमान न उतर सकेगा और न ही उड़ान भर सकेगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टीम उस उड़ान में सवार हो पाएगी या नहीं, लेकिन यदि वे खराब मौसम में फंस गए तो उन्हें 36 से 48 घंटे तक बारबाडोस में ही रुकना पड़ सकता है.
Read More: Turkey में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, 63 घायल, वहीं Gaza पट्टी पर मृतकों की संख्या 37,877 पहुंची
भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए टी20 विश्व कप जीता
आपको बता दे कि भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए टी20 विश्व कप जीता है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी. टी20 विश्व कप इतिहास में भारत ऐसी टीम बनी जिसने अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती है. देशभर में खुशी का माहौल है और देश-विदेश से सभी भारतीय टीम को बधाई दे रहे है.
Read More: West Bengal में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, विपक्ष ने ममता सरकार पर किया तीखा हमला