Grammy awards 2024: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस बार भारत ने बड़ी जीत हासिल की है. सोमवार को लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया, अमेरिका में 66वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय कलाकारो का दबदबा और धूम देखने को मिली. भारत में इसका आज सुबह 6.30 बजे से लाइव टेलीकास्ट हो रहा है. बता दे कि इस बार के में भारतीय संगीतकार और तबला वादक जाकिर हुसैन ने और राकेश चौरसिया ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है.
read more: Shubman Gill के तूफानी शतक के कायल हुए युवराज-धवन,जमकर की तारीफ
भारतीय संगीतकारों का दबदबा

वहीं, ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। सिंगर शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने ये पुरस्कार अपने नाम किया. ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला. शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार जीता. ग्रैमीज ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई- ‘दिस मोमेंट’ शक्ति.’ भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मंच पर उनके स्वीकृति भाषण का एक वीडियो साझा करके बैंड को बधाई दी है.
शंकर महादेवन ने अपने भाषण में क्या कहा?
ग्रैमी अवॉर्ड्स को अपने नाम करने वाले शंकर महादेवन ने अपने भाषण में अपनी पत्नी को उनका निरंतर समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद. हमें तुम पर गर्व है भारत. अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है.’
जाकिर हुसैन तीसरी बार ग्रैमी जीत का हिस्सा बने

भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन तीसरी बार ग्रैमी जीत का हिस्सा बने हैं. इससे पहले उन्होंने एल्बम ‘प्लेनेट ड्रम्स’ के लिए टी.एच. ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ ग्रैमी जीता था. 2008 में उन्हें ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है. ‘शक्ति’ की जीत के साथ जाकिर के खाते में ये तीसरा ग्रैमी जुड़ गया है. ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में भी भारत को दो जीत मिली थीं. पी.ए. दीपक, रिक्की केज और स्टीवर्ट कोपलैंड के ‘डिवाइन टाइड्स’ को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटेगरी में जीत मिली थी.
पहली बार 1968 में ग्रैमी अवार्ड जीता
जबकि भारत की आखिरी जीत 2022 में हुई थी. इंडियन-अमेरिकन सिंगर फालू के एल्बम ‘अ कलरफुल वर्ल्ड’ को ‘बेस्ट चिल्ड्रेन्स एल्बम’ कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड मिला था. भारत के लिए मशहूर सितार वादक एवं संगीतकार स्वर्गीय पंडित रवि शंकर ने पहली बार 1968 में ग्रैमी अवार्ड जीता था. पंडित रविशंकर के साथ, वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक के कंडक्टर, जुबिन मेहता ने भी 5 बार भारत के लिए ग्रैमी जीता है.