Indian Air Force का 92वां वर्षगांठ समारोह… चेन्नई में भव्य एयर एडवेंचर शो,72 हवाई जहाज भरेंगे उड़ान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IAF airshow in Chennai: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज तमिलनाडु के चेन्नई स्थित मरीना एयरफील्ड में एक भव्य एयर एडवेंचर शो का आयोजन कर रही है. यह समारोह पिछले 21 वर्षों में पहली बार चेन्नई (Chennai) में आयोजित किया जा रहा है. वहीं, इस बार इसका आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्यता के साथ किया जाएगा. इस विशेष अवसर पर भारतीय वायु सेना लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने की भी कोशिश करेगी.

Read More: मुरादाबाद में Yati Narsinghanand के बयान पर भड़के लोग, आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन

एयर शो की भव्य तैयारी

एयर शो की भव्य तैयारी

बताते चले कि वायु सेना (Indian Air Force) के अनुसार, मरीना बीच पर आयोजित होने वाले इस भव्य एयर शो में भाग लेने के लिए विभिन्न स्थानों से कुल 72 हवाई जहाज उड़ान भरेंगे. इनमें सुलूर, तंजावुर, तांबरम, अरक्कोणम और बेंगलुरु जैसे स्थान शामिल हैं, जहां से विमान पूर्वी तट पर इकट्ठा होंगे. इस एयर शो में भारत के गर्व का प्रतीक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस, राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम और सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम भी अपने अद्भुत हवाई करतब पेश करेंगी. इसके साथ ही लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव एमके4 भी इस शो का हिस्सा होंगे. नौसेना के पी8आई और विंटेज डकोटा विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने की कोशिश

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने की कोशिश

आपको बता दे कि भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) आज इस कार्यक्रम के माध्यम से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करेगी. एयर शो सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है और इसकी अवधि लगभग दो घंटे होगी, जिसमें लगभग 15 लाख दर्शकों के शामिल होने की संभावना है. वायु सेना को उम्मीद है कि इस शो में इतनी बड़ी संख्या में दर्शक शामिल होकर रिकॉर्ड बनाने में मदद करेंगे. कार्यक्रम के दौरान एयर एक्सरसाइज के साथ-साथ विभिन्न फॉरमेशंस जैसे सागर, आकाश, एरोहेड, त्रिशूल, रुद्र और ध्वज भी प्रदर्शित किए जाएंगे.

Read More: Nitish Kumar को भारत रत्न देने की मांग पर बिहार में सियासी हलचल, RJD ने JDU और BJP पर लगाया ये आरोप…

जानिए कार्यक्रम का उद्देश्य

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न शहरों में वायु सेना दिवस समारोह का आयोजन कर रही है. पिछले वर्ष प्रयागराज में और उससे पहले चंडीगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस वर्ष चेन्नई में कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि इसे जनता के करीब लाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग देश की हवाई क्षमताओं को देख सकें और अनुभव कर सकें.

हवाई क्षेत्र कुछ समय तक रहेगा बंद

हवाई क्षेत्र कुछ समय तक रहेगा बंद

एयर शो की तैयारियों के लिए, चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र (MAA) आठ अक्तूबर तक कुछ समय के लिए बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी नागरिक विमान न तो लैंड कर सकेगा और न ही टेक ऑफ. विशेष रूप से, आज एयर शो के दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय हवाई क्षेत्र बंद रहेगा, जिससे एयर शो की तैयारी में कोई भी बाधा नहीं आएगी.

Read More: Bahraich में एक बार फिर से भेड़िये का आतंक…ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, मां की बहादुरी से बचा बच्चा

Share This Article
Exit mobile version