भारत ने 9वीं बार ” सैफ चैंपियनशिप 2023 ” का जीता खिताब, फाइलन में कुवैत को 5-4 से दी मात।

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सैफ चैंपियनशिप 2023 "

नई दिल्लीः मंगलवार को सुनील छेदी की अगुवाई वाली भारतीय फुटबाल टीम ने ” सैफ चैंपियनशिप 2023 ” का खिताब जीत लिया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनस्टी शूटआउट मे हराकर यह ट्राफी अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइन में कुवैत को हराया। इसके साथ ही भारत 9वीं बार चैंपियनशिप का विजेता बन गया। यह मैच बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के नायक भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू रहे।

पेनेल्टी शूटआउट में भारत से हारा कुवैतः

कांतीरवा स्टेडियम में खेले गये सैफ चैंपियनशिप 2023 में भारत को गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया के शॉट को बचाकर घरेलू टीम को 5-4 से जीत दिला दी। पेनल्टी शूटआउट के पांचवें दौर के बाद दोनों टीमों का स्कोर 4-4 था। जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ। जैसे ही भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया, तो पूरा स्टेडियम टीम इंडिया के सर्मथन में ” वंदे मातरम् ” के नारों से गूंज उठा।

Read more: प्रयागराज में कावंड यात्रा को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

शुरुआती दौर में कुवैत का रहा दबदबाः

इस मैच में शुरुआती दौर में खेले गये मुकाबले में कुवैत का दबदबा देखने को मिला। दोनों टीमें पहले हाफ में किए गए गोलों को आगे नही बढ़ा सकी। इसके बाद दोनों टीमों के बींच का मुकाबला एकस्ट्रा टाइम में चला गया। 14वें ओवर में कुवैत ने बढ़त बना ली थी। उनकी ओर से अब्दुल्ला अलबलूशी ने गोल किया। जवाब में भारतीय टीम ने कुवैत की टीम पर अटैक कर दिया। इसके बाद भारत के लालियानजुआला चंगाटे ने 39वें ओवर में गोल दागकर भारतीय टीम की बराबरी करायी।

9वीं बार जीता खिताबः

भारत ने 4 जुलाई 2023 को बेंगलुरु के इंडोर स्टेडियम में सडन डेथ में कुवैत को 5-4 से हराकर ” सैफ चैंपियनशिप 2023 ” का खिताब जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ भारत ने यह खिताब 9वीं बार अपने नाम किया। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005,2009, 2011, 2015 और 2021 में भी सैफ चैंपियनशिप जीती थी।

Share This Article
Exit mobile version