IND vs SA Final: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार 76 रन की पारी खेली, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दर्ज करने से रोक दिया. आखिरी 4 ओवरों में अफ्रीका को 26 रन की जरूरत थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखते हुए टीम को 7 रन से जीत दिलाई.
Read More: Kejriwal को अदालत से बड़ा झटका,शराब घोटाले में 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत..
विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 72 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई. अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों में 27 रन बनाकर भारत को 176 रन तक पहुंचने में मदद की.
Read More: क्या होता है प्रोटेम स्पीकर का पद? जानें इनकी जिम्मेदारियां..
क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स की साझेदारी
बताते चले कि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम मात्र 4-4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 68 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापसी करवाई. स्टब्स ने 21 गेंदों में 31 रन और डी कॉक ने 31 गेंदों में 39 रन बनाए.
Read More: जानें यूपी में BJP की हार की असली वजह,समीक्षा रिपोर्ट में सामने आए ये बड़े कारण..
क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
हेनरिक क्लासेन तब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए जब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन था. क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 27 गेंदों में 52 रन बनाए. 15वें ओवर में क्लासेन ने अक्षर पटेल के 24 रन बटोरे जिससे मैच का रुख दक्षिण अफ्रीका की ओर मुड़ता दिखा.
Read More: बढ़ गया है वजन और करना है Weight Loss तो…इन 4 तरह के Seeds को कीजिए अपने आहार में शामिल
कैसे मैच का रुख भारत की ओर आया
16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे और उन्हें आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट कर दिया. अगले 2 ओवरों में केवल 6 रन आए. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने केवल 4 रन दिए, जिससे मैच का रुख भारत की ओर आ गया. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने केवल 8 रन देकर भारत की 7 रन से जीत सुनिश्चित की. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
Read More: बारबडोस में आज किसका बजेगा डंका? यहां जानें पिच रिपोर्ट…