India vs Zimbabwe: भारतीय टीम ने आज जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेला. हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 234 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरा टी20 (T20 match) मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Read More: Mahua Moitra की बढ़ी मुश्किलें!अभद्र टिप्पणी के आरोप में FIR दर्ज
अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही जब कप्तान शुभमन गिल केवल 2 रन बनाकर ब्रायन बेनेट की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से शतक बनाया. यह उनके करियर का दूसरा टी20 मैच था और उन्होंने इसमें अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया
बताते चले कि ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 77 रन बनाए. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी अपनी धमाकेदार पारी से टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. रिंकू ने 22 गेंदों में 48 रन बनाए.
Read More: Kanwar Yatra पर उठे सवाल: BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरकार की करी खिंचाई
कैसी रही जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी ?
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 134 रन ही बना सकी और 100 रन से हार गई. ओपनर इनोसेंट काइया केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. मुकेश कुमार ने उन्हें पहले ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन मुकेश ने उन्हें भी आउट कर दिया। इसके अलावा, डायन मेयर्स, सिकंदर रजा, क्लाइव मडांडे और वेलिंग्टन मसकाजादा ने क्रमशः 0, 4, 0 और 1 रन बनाए. बता दे कि जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रन वीजली मधेवेरे ने बनाए. भारत के लिए आवेश खान और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट लिए.
अगला मुकाबला कब खेला जाएगा ?
आपको बता दे कि इस जीत के साथ, 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में रखा और जिम्बाब्वे को बड़े अंतर से हराया. 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब अगला यानी तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई बुधवार को हरारे में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारतीय टीम जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे.