India vs Prime Ministers XI: भारत क्रिकेट टीम का कैनबरा के मानुका ओवल में प्रधानमंत्री इलेवन के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI को 6 विकेट से हराकर भारत ने शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में हर्षित राणा हीरो बनकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए। वही बल्लेबाजी की बात करें तो…शुभमन गिल ने भी तहलका मचा दिया। वही रोहित शर्मा ने 3, जडेजा ने 27 तो वहीं, नीतिश राणा और वॉशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन बनाए।
Read More: UPCA और ROC की शिकायत पहुंची मंत्रालय, मोहसिन रजा ने खोला मोर्चा!
हर्षित ने किया कमाल
भारत क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 गेंद पर 2 विकेट लेकर पूरे मैच में तहलका मचा दिया। जिससे देकर प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम दबाव में आ गई। हर्षित ने सबसे पहले जैक क्लायटन को आउट किया। क्लायटन को 52 गेंद पर 40 रन बनाकर, उनके बाद ओलिवर डेविस को उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वही डेविस का तो 2 गेंदों में खाता ही नहीं खुला। प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। सैम कोन्सटास 77 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने के लिए एडवर्ड्स क्रीज पर आए हैं।
Read More: ICC President Jay Shah 2024: जय शाह ने संभाली ICC की कमान, पद सँभालने वाले बने पांचवें भारतीय!
सैम कोंस्टास ने खेली तेजी पारी
Prime Ministers XI की तरफ से सैम कोंस्टास ने 107 रन की पारी खेली। इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, हन्नो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हर्षित राणा के अलावा आकाशदीप को 2 विकेट मिले, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
ये भारतीय चमके सितारे
गिल-रेड्डी के अलावा यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए अच्छे शॉट्स लगाए, हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन 9 चौकों के साथ 45 रन की पारी खेली। इनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर का भी बल्ला चला। उन्होंने 36 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने 27-27 रन जोड़े. देवदत्त पडिक्कल 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Read More: WWE Survivor Series: जब सोलो ने किया ब्लडलाइन के खिलाफ खेल, रोमन ने कैसे बदला पासा ?
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
प्राइम मिनिस्टर इलेवन
जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान।