India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने पठानकोट सेक्टर में एक सैन्य कार्रवाई की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी वायुसेना के एक फाइटर जेट ने भारत की हवाई सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय सतर्कता और एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी ने इस प्रयास को विफल कर दिया। पठानकोट सेक्टर रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जम्मू की ओर जाने वाला अहम रास्ता है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित है।
पाकिस्तानी जेट हवा में ही हुआ तबाह
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान का यह जेट पाकिस्तानी वायुसेना के प्रमुख एयरबेस सर्गोथा से उड़ान भरकर भारत की सीमा की ओर आया था। भारतीय सेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) ने इस जेट को एयरस्पेस में ही निशाना बनाकर मार गिराया। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पाकिस्तान की योजना को ध्वस्त किया, बल्कि भारत की मजबूत हवाई सुरक्षा को भी दुनिया के सामने लाकर खड़ा किया।
ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश भी हुई नाकाम
पठानकोट की घटना के बाद पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, भारत के अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को भी नष्ट कर दिया। इससे पाकिस्तान को एक साथ कई मोर्चों पर हार झेलनी पड़ी और भारत ने दोहरी सफलता प्राप्त की।
सीमा पर बढ़ाई गई सतर्कता, नागरिकों को अलर्ट
हमले के बाद भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी है। जम्मू, सांबा, आरएस पुरा और अखनूर जैसे इलाकों में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट की व्यवस्था की गई है और नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
भारत की कड़ी चेतावनी
कुपवाड़ा, सांबा और पठानकोट जैसे इलाकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों का प्रदर्शन किया, लेकिन भारत ने हर स्तर पर उसे करारा जवाब दिया। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देती है कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामकता को सहन नहीं करेगा और उसका जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।