India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले की नाकाम कोशिश से देशभर में गुस्सा है। इसी माहौल में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें सीमा पर जाकर देश की सेवा करने का मौका दिया जाए। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वह जान देने को भी तैयार हैं अगर इससे भारत माता की रक्षा हो सके।
Read More: India Pakistan Attack: देश में हवाई अलर्ट! 430 उड़ानें रद्द और 27 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद
तेज प्रताप ने पीएम मोदी से मांगी इजाजत
बताते चले कि, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। उन्होंने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, वंदे मातरम। विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं। मैं तेज प्रताप यादव, पिता: लालू प्रसाद यादव, निवासी: पटना, राज्य: बिहार, बतौर वायुयान चालाक अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं।” तेज प्रताप ने अपनी पायलट ट्रेनिंग की तस्वीरें भी साझा की हैं।
सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार
तेज प्रताप ने कहा कि वह देश के सुरक्षा प्रहरियों के साथ मिलकर दुश्मन के हर नापाक इरादे को नेस्तनाबूत करना चाहते हैं। उन्होंने भावुक स्वर में लिखा कि अगर देश की सेवा में उनका जीवन भी चला जाए, तो वह उसे सौभाग्य समझेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार नागरिकों को भी देश सेवा का अवसर दे।
पहले भी जाहिर की थी देश सेवा की भावना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने देश सेवा की इच्छा जाहिर की हो। ऑपरेशन सिंदूर की खबर आने के अगले ही दिन उन्होंने एक और पोस्ट में कहा था कि वह पायलट की ट्रेनिंग ले चुके हैं और हर समय देश के लिए समर्पित हैं। उन्होंने अपने ट्रेनिंग से संबंधित दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर साझा किए थे और लिखा था, “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं हर समय तैयार हूं। जय हिंद…”
देशभक्ति के स्वर में बोले तेज प्रताप
तेज प्रताप ने अपने संदेश में सिर्फ पीएम मोदी से नहीं, बल्कि पूरे देश से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय हर नागरिक को एक सैनिक की भूमिका में आना चाहिए और देश के साथ खड़ा होना चाहिए। उनकी पोस्ट को सोशल मीडिया पर देशभक्ति से ओतप्रोत माना जा रहा है और कई यूजर्स ने इसे सराहा है।
Read More: Big Breaking: BLA का बड़ा दावा! एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा, पाक सेना के ठिकानों पर हमला