India Pakistan News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना स्टेशन (एएफएस) आदमपुर पहुंचे,जहाँ उन्होंने वायु योद्धाओं और सैनिकों से संवाद किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश की रक्षा में लगे जवानों का हौसला बढ़ाया और उनकी वीरता व समर्पण की सराहना की।पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस में पहुंचकर जवानों से मुलाकात कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को खूब खरी-खरी सुनाई और उसके सारे दावों की पोल खोल दी।
आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का पाक को संदेश

पीएम मोदी ने जवानों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा,जब हमारी बहनों,बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।पीएम मोदी ने कहा, आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा….आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है।ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है।ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।
पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौंसला
आदमपुर एयरबेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,वो कायरों के तरह छिपकर आए थे लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।

पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी-PM
प्रधानमंत्री ने कहा,ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है,जो अभूतपूर्व है,अकल्पनीय है,अद्भुत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी।
हम घर में घुसकर मारेंगे,बचने का मौका नहीं देंगे-पीएम

पीएम मोदी ने कहा,आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है।