India Pakistan Attack: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में सुरक्षा कारणों के चलते गुरुवार को घरेलू एयरलाइंस ने कुल 430 उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कुल उड़ानों का लगभग तीन प्रतिशत है। यात्रियों को इस अचानक आए बदलाव के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति अवश्य जांच लें।
Read More: Big Breaking: BLA का बड़ा दावा! एक तिहाई बलूचिस्तान पर कब्जा, पाक सेना के ठिकानों पर हमला
27 एयरपोर्ट 10 मई तक अस्थायी रूप से बंद
बताते चले कि, बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने ऐहतियातन 27 एयरपोर्टों को 10 मई तक बंद कर दिया है। इन एयरपोर्टों में उत्तर और पश्चिम भारत के संवेदनशील क्षेत्र शामिल हैं। यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों और विमानन मंत्रालय के संयुक्त विचार-विमर्श के बाद लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।
पश्चिमी एयरस्पेस लगभग खाली
विमान मार्गों की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म फ्लाइटराडार24 के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच के पश्चिमी गलियारे में एयरस्पेस पूरी तरह से खाली हो गया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक के ऊपर का हवाई क्षेत्र अब नागरिक विमानों के लिए प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र को विमानन कंपनियों ने संवेदनशील घोषित कर दिया है, जिससे उधर उड़ानों का संचालन बंद है।
बुधवार को भी रद्द हुईं थीं 300 से अधिक उड़ानें
सिर्फ गुरुवार ही नहीं, बल्कि बुधवार को भी इसी वजह से 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई थीं। इसके साथ ही बुधवार को 21 एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया था। यह लगातार दूसरे दिन है जब देश के कई हिस्सों में हवाई यातायात बाधित हुआ है, जिससे यात्रियों और विमानन उद्योग दोनों पर असर पड़ा है।
विदेशी एयरलाइंस भी सतर्क
भारत की तरह ही विदेशी एयरलाइंस ने भी सतर्कता बरतते हुए पाकिस्तान के एयरस्पेस से उड़ानें स्थगित कर दी हैं। जर्मनी की प्रमुख एयरलाइन लुफ्थांसा ने कहा कि वह हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और अगले आदेश तक पाकिस्तान के ऊपर से कोई उड़ान नहीं भेजेगी। लुफ्थांसा भारत के पांच शहरों में हर सप्ताह 64 उड़ानों का संचालन करती है।
वर्जिन अटलांटिक ने बदला लंदन-दिल्ली उड़ान का मार्ग
ब्रिटेन की वर्जिन अटलांटिक ने भी पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें बंद कर दी हैं। इससे लंदन-दिल्ली जैसी उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा है। कंपनी भारत के विभिन्न शहरों के लिए हर सप्ताह 35 उड़ानें संचालित करती है। मार्गों में बदलाव के चलते उड़ानों की अवधि बढ़ गई है, जिससे यात्रियों को ज्यादा समय सफर में बिताना पड़ रहा है।
ये 27 एयरपोर्ट फिलहाल बंद
बंद किए गए एयरपोर्टों की सूची में हिंडन, ग्वालियर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंटर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केसोड़ और भुज शामिल हैं। इन क्षेत्रों में उड़ानों का संचालन फिलहाल पूरी तरह से रोक दिया गया है।