India Exposes Pakistan: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) बैठक में भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है।भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार को शांति के मुद्दे पर उपदेश देने पर जमकर फटकार लगाई और दोहराया कि,जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया और कहा देश की संप्रभुता पर सवाल उठाने से किसी भी प्रयास को भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा।
Read More: Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान कॉलेज बिल्डिंग से टकराया, 1 की मौत
UNSC बैठक में पाकिस्तान को फिर पड़ी फटकार
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि,आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय शांति के मुद्दों पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र निंदनीय है।कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय करण और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सिंधु जल संधि का जिक्र करने के पाकिस्तान के दुस्साहस का कड़ा विरोध करते हुए पी.हरीश ने कहा….आतंक लेकर पाकिस्तान की जो नीति रही है वो दुनिया में छिपी नहीं है पाकिस्तान को अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए।
शांति का उपदेश देने पर भारत ने जमकर लगाई क्लास
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत की ओर से स्थआयी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था,कट्टरता और आतंकवाद में लिप्त पाकिस्तान के बीच के अंतर पर बात की और कहा कि,जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शांति और सुरक्षा पर चर्चा करती है तो उसे आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।उन्होंने कहा एक और भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज है दूसरी ओर पाकिस्तान कट्टरता और आतंकवाद में डूबा है जो आईएमएफ के कर्ज पर चल रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के सामने खोली पोल
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को पोल खोलते हुए कहा,आतंक को दुनिया में कहीं किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।उन्होंने कहा,सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर अच्छे पड़ोसी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भावना का उल्लंघन करने वाले देशों को इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी।
सिंधु जल संधि मध्यस्थता का विषय नहीं-भारत
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सिंधु जल संधि को लेकर भी भारत को दुनिया के सामने घेरने की कोशिश की लेकिन भारत ने पाकिस्तान को इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया।इशाक डार ने कहा कि,भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार करते हुए सिंधु समझौते से पीछे हट रहा है।भारत ने अपने जवाब में कहा,सिंधु जल संधि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता का विषय नहीं है जब तक कि पाकिस्तान अपनी ओर से उल्लंघनों का समाधान नहीं करता।
Read More: Gaza Israeli Attack: गाजा में खाने के लिए लगी भीड़ पर इजरायली सेना की गोलीबारी, 67 की मौत