India-Canada row: ट्रूडो सरकार के समर्थन में उतरा अमेरिका,भारत से की सहयोग की मांग..

Mona Jha
By Mona Jha
अमेरिका ने कनाडा के आरोपों का समर्थन किया।
अमेरिका ने कनाडा के आरोपों का समर्थन किया।

India vs Canada issue:खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को अमेरिका ने गंभीरता से लिया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्रूडो सरकार के इन आरोपों को “बेहद गंभीर” करार देते हुए भारत से इस मामले में सहयोग की अपील की है।

Read more:IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट से पहले भारी बारिश, भारत-न्यूजीलैंड मैच पर मंडराया संकट,अब कैसे होगा मैच?

कनाडा का भारत पर आरोप

कनाडा ने हाल ही में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि इस हत्याकांड में भारतीय एजेंसियों का हाथ हो सकता है, जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संबंधों में काफी तनाव आ गया। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई, और भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

Read more:Bigg Boss 18: राशन टास्क में जेल और एलिमिनेशन के बीच फंसे घरवाले, अविनाश की घर से विदाई ने मचाई हलचल

अमेरिका ने कनाडा के आरोपों का समर्थन किया

अमेरिका ने इस विवाद में कनाडा के पक्ष में अपना समर्थन जाहिर करते हुए कहा है कि ये आरोप बेहद गंभीर हैं और इनकी जांच आवश्यक है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि अमेरिका इस मामले पर नजर बनाए हुए है और उसने भारत से अपील की है कि वह कनाडा की जांच में पूरी तरह सहयोग करे। मिलर ने कहा कि अमेरिका इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करता है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Read more:Jammu Kashmir की राजनीति में बड़ा बदलाव, उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया मुद्दा

कनाडा के इस आरोप के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों ने इस मामले में अपनी चिंताएं जाहिर की हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अमेरिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह कनाडा की संप्रभुता और उसके कानूनी अधिकारों का सम्मान करता है, और किसी भी प्रकार की हिंसा या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read more:Bigg Boss 18: राशन टास्क में जेल और एलिमिनेशन के बीच फंसे घरवाले, अविनाश की घर से विदाई ने मचाई हलचल

भारत का रुख

भारत ने कनाडा के इन आरोपों को नकारते हुए इन्हें पूरी तरह से निराधार बताया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा की सरकार ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी खराब कर सकते हैं। भारत ने कनाडा को साफ तौर पर यह संदेश दिया है कि वह खालिस्तान समर्थकों और आतंकवादियों को शरण देने की अपनी नीति पर पुनर्विचार करे।

Read more:UP News: उपचुनाव में BJP की बंपर जीत का दावा:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान…

भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ता तनाव

निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के चलते दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने कनाडा के कई राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, जबकि कनाडा ने भी इसी तरह की कार्रवाई की है। इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

Share This Article
Exit mobile version