Rahul Gandhi in Kannauj: देश में इस बार 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. अबकी बार 7 चरणों में चुनाव हो रहे है,जिसमें से तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. 19 अप्रैल से वोटिंग का सिलसिला 1 जून तक करीब 46 दिन तक चलेगा. बताते चले कि ये वो महीने है जिसमें चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होता है. अब चौथे चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने जनता को साधने के लिए रैलियां और जनसभाएं करनी शुरु कर दी है. बता दे कि 7 साल बाद यूपी में एक ही मंच पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी साथ में नजर आए.
Read More: ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है’ नंदूरबार में गरजे पीएम मोदी
यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन
यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. भाजपा को शिकस्त देने लिए दोनों दल एक बार फिस से एकजुट हो गए है. इसी कड़ी में राहुल गांधी, अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने कन्नौज से कहा कि राहुल गांधी आपका बनोबल बढ़ाने आए हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे.
BJP की सबसे बड़ी हार यूपी में होने वाली
आपको बता दे कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया. उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है. राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी. मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन का तूफान आने वाला है. आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है. जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है.
Read More: ‘2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी’ तेलंगाना में बोले अमित शाह