लोकसभा चुनाव 2024: आगामी लोकसभा चुनाव आने में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में एनडीए गठबंधन को टक्कर देने के लिए एकजुट हुए इंडिया गठबंधन में कुछ ठीक नहीं दिख रहा है। इंडिया गठबंधन भले ही पीएम मोदी को हराने और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में जुटा हुआ है, लेकिन एक के बाद एक इंडिया गठबंधन को झटके मिल रहे है। पहले जेडीयू ने फिर आप ने धटका दिया उसके बाद अब एक बार फिर से कुछ ऐसे संकेत मिल रहे है, जो कि लोकसभा चुनाव में असर डाल सकता है।
read more: केन्द्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री व BJP अध्यक्ष को मिला Ram Mandir का न्यौता
यूपी में इंडिया गठबंधन की क्या है कोशिश

लोकसभा चुनाव में यूपी पर सभी राजनीतिक दलों का फोकस रहता है, क्योंकि सबसे ज्यादा 80 सीटों के साथ यूपी के रास्ते होकर ही दिल्ली की गद्दी का रास्ता निकलता है। यूपी में INDIA गठबंधन को और मजबूत बनाने के लिए बीएसपी को शामिल करने की पूरी कोशिश चल रही है। खास तौर पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीएसपी प्रमुख मायावती के संपर्क में बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का रुख भी नरम पड़ गया है।
गठबंधन में बीएसपी की एंट्री मुश्किल?
दरअसल, इंडिया गठबंधन का पेंच काफी ज्यादा उलझता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इन सबके बीच भी कुछ ऐसी शर्त है जिसकी वजह से गठबंधन में बीएसपी की एंट्री मुश्किल नजर आती है। दरअसल, सूत्रों की माने तो इंडिया गठबंधन को और बड़ा बनाने के लिए सोमवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है। राजनीति के जानकारों का दावा है कि अगर गठबंधन में शामिल होने पर बात बन जाती है तो मायावती सोमवार को अपने जन्मदिन पर ही बड़ा एलान कर सकती हैं।
सीटों का पेंच
आपको बता दे कि बीएसपी की ओर करीब 30 सीटों पर शर्त रखी जा सकती है। 30 सीटों में दस सीटें वो होंगी जिनपर बीएसपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इनमें लालगंज, श्रावस्ती, जौनपुर, नगीना, अमरोहा,सहारनपुर, बिजनौर, गाज़ीपुर, घोसी और अमरोहा सीट है जहां 2019 में बीएसपी जीती थी। इसके अलावा पार्टी संभल, रामपुर, आजमगढ़, बांदा, मछलीशहर और फतेहपुर सीट शामिल है।
किन सीटों की हो सकती है डिमांड?

वहीं बात करें यूपी में सीटों की तो यहां पर बसपा और सपा के बीच भी कुछ दिनों से तकरार देखने को मिल रही है। अब बीएसपी के ओर से डिमांड की गई सीटों में से कई ऐसी सीट है जिसपर सपा ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इनमें सहारनपुर, नगीना, गाजीपुर, घोसी, संभल और मछलीशहर ऐसी सीट है जिसपर सपा ने अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं। हालांकि सीटों की मांग और उनपर दावा अभी काफी मुश्किल नजर आता है क्योंकि बीएसपी ने अपने ओर से गठबंधन के संकेत अभी तक नहीं दिए हैं। अब अगर मायावती के जन्मदिन पर गठबंधन नहीं का संकेत नहीं मिला तो आगे फिर बात बनना मुश्किल हो जाएगी।
read more: Ram Mandir: 11 करोड़ राम नाम लेखन प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होगा अर्पण