Loksabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए बने इंडिया गठबंधन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा की, उसके बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है। सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरूच सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
read more: दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां…
इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ
बता दे कि इंडिया गठबंधन के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी दल ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया हो, इससे सीएम अरविंद केजरीवाल से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर चुके है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुचि तंगुक को टिकट दिया था। वहीं इसके बाद अब सीएम केजरीवाल ने ली को संबोधित करते हुए कहा कि भरूच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा चुनाव लड़ेंगे।
गुजरात के नेत्रांग में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल ..
आपको बता दे कि गुजरात के नेत्रांग में रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से चैतर वसावा भरूच सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।” गौरतलब है कि गुजरात के डेडियापाड़ा से आप विधायक चैतर वसावा वन विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “चैतर वसावा की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया, डाकुओं का भी ईमान धर्म होता था, वे भी बहू-बेटियों को नहीं छेड़ते थे, बीजेपी वाले उन डाकुओं से भी बदतर हैं।” उन्होंने कहा कि चैतर वसावा शेर है और शेर को ज़्यादा दिन पिंजरे में नहीं रखा जा सकता, वह बीजेपी के लिए काल बनेगा।
आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया। वह हमारे छोटे भाई जैसा है। सबसे दुख की बात यह है कि उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी हैं, लेकिन हमारे समाज की बहू है। यह पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है। चैतर वसावा आदिवासी समाज का उभरता नेता है। बीजेपी संदेश देना चाहती है कि आदिवासी समाज से कोई आगे बढ़ा तो कुचल देंगे। बीजेपी आदिवासी समाज के खिलाफ है। गुजरात में बीजेपी का तीस साल से राज है, गांवों में क्या किया। कुछ नहीं किया। आगे भी कुछ नहीं करने वाली।
read more: Aligarh: सड़क किनारे खड़े ट्रक से लाखों रुपये हुए चोरी,सदमे में किसान,जांच में जुटी पुलिस