‘इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला’दुमका में बोले PM मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. अभी तक 6 चरणों के चुनाव हो चुके है. बस एक चरण के लिए मतदान होना बाकी है. आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज मतदाताओं को लुभाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी सभा कर रहे है. इस बीच पीएम मोदी आज झारखंड के दुमका पहुंचे,इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Read More: डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में HC ने राम रहीम को किया बरी

‘कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी’

दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था. आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे. कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी. मोदी ने वो सब बंद कर दिया. जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है.JMM, कांग्रेस, RJD खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं, वो कहते हैं कि मोदी को हटाना है, वे ऐसा क्यों कह रहे है? ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके. JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं. यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस और JMM पर कसा तंज

बताते चले कि, पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं. आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से. इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया. आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी.

Read More: Deepika Padukone के येलो मैटरनिटी गाउन की हुई नीलामी,कीमत सुन रह जाएंगे दंग

‘INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी’

इसी कड़ी में आगे पीएम मोदी ने कहा कि, 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है.INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है. उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई. आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं – नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण.

‘अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है. हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है.

Read More: नौकरी करते समय एक दूजे से हुआ प्यार..शिफा से संध्या बनकर अनमोल संग रचाई शादी

‘ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा’

दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो। इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं. मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा। तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है. इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा… ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है.

Read More: Arvind kejriwal को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने से SC का इनकार

Share This Article
Exit mobile version